Amazon Sale: लॉन्च प्राइस से सीधे 33000 रुपये सस्ता मिल रहा Macbook, बजट में आई कीमत get apple macbook at upto rs 33000 off during amazon great summer sale, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get apple macbook at upto rs 33000 off during amazon great summer sale

Amazon Sale: लॉन्च प्राइस से सीधे 33000 रुपये सस्ता मिल रहा Macbook, बजट में आई कीमत

Amazon Great Summer Sale में Macbook बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। यहां हमने कुछ खास मैकबुक डील्स की लिस्ट तैयार की है। एक मैकबुक मॉडल तो 60 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on

Amazon Great Summer Sale में अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। सेल में स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप और स्मार्टवॉच समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट अपने ओरिजनल प्राइस से बेहद कम दाम में मिल रहे हैं। अगर आप ऐप्पल का तेजतर्रार Macbook खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सेल में आपके लिए कई धांसू डील्स हैं। लिस्ट में शामिल एक मैकबुक मॉडल तो अपनी लॉन्च प्राइस से करीब 33 हजार रुपये कम में मिल रहा है, जिसकी इसकी कीमत 60 हजार रुपये से कम हो गई है। इतना बड़ा डिस्काउंट मैकबुक पर बार-बार नहीं मिलता है। इसलिए, अगर आप ऐप्पल का ही लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो तुरंत इन डील्स का फायदा उठा लीजिए। देखें बेस्ट मैकबुक डील्स...

Amazon Sale: लॉन्च प्राइस से सीधे 33000 रुपये सस्ता मिल रहा Macbook, बजट में आई कीमत

Apple MacBook Air M1

जब नवंबर 2020 में इसे लॉन्च किया गया था, तब इसकी कीमत 92,990 रुपये थी। नए मॉडल आने के बाद इसकी कीमत में कटौती होती गई। अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, अब इसकी एमआरपी 89,900 रुपये है। अमेजन पर चल रही ग्रेट समर सेल में यह लैपटॉप मॉडल सिर्फ 59,990 रुपये में मिल रहा है। यानी अगर लॉन्च प्राइस से कंपेयर किया जाए, तो सीधे 32,910 रुपये कम में मिल रहा है। इतना बड़ा डिस्काउंट कम नहीं है। अमेजन इस पर 13,100 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है, जिसका लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।

Loading Suggestions...

Apple MacBook Air M1 में क्या खास

MacBook Air M1 भले ही पुराना है, लेकिन अभी भी अन्य ब्रांड्स के कई लैपटॉप को टक्कर देने की क्षमता रखता है। इसमें 13.3 इंच का एलईडी बैकलिट रेटिना डिस्प्ले है, जो आईपीएस टेक्नोलॉजी के साथ आता है। डिस्प्ले में 2560x1600 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 400 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। रैम और स्टोरेज कि हिसाब से यह दो वेरिएंट- 8GB रैम है जो 16GB तक एक्सपेंडेबल है और 256GB एसएसडी स्टोरेज जो 2TB तक एक्सपेंडेबल है। लॉन्च के समय, ऐप्पल ने दावा किया था कि इसके M1 चिप पिछले जनरेशन के मैकबुक की तुलना में दो गुना ज्यादा बैटरी लाइफ, 3.5 गुना तेज सीपीयू परफॉर्मेंस और 6 गुना तेज जीपीयू परफॉर्मेंस प्रदान करती है। इसमें 49.9WHr की बैटरी लगी है।

लैपटॉप हल्का भी है और इसका वजन केवल 1.29 किलोग्राम है। इस मैकबुक के अन्य खास फीचर्स में बैकलिट कीबोर्ड, फोर्स टच कीपैड, फिंगरप्रिंट सेंसर, 720p एचडी वेबकैम, स्टीरियो स्पीकर, दो यूएसबी-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और वाई-फाई 802.11 AX सपोर्ट शामिल है। कंपनी का कहना है कि इसमें 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। मैकबुक एयर एम1 को macOS Big Sur के साथ लॉन्च किया गया है और इसे macOS वेंचुरा अपडेट मिल चुका है।

ये भी पढ़ें:₹23999 में फोल्डेबल फोन, अमेजन सेल में सस्ते मिल रहे ये मुड़ने वाले स्मार्टफोन

अमेजन की अन्य MacBook डील्स

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।