करोड़ों ऐपल यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा, इस फीचर ने बढ़ाई सबकी टेंशन, तुरंत हो जाएं अलर्ट apple airplay vulnerability puts billions of users at risk of data theft know details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple airplay vulnerability puts billions of users at risk of data theft know details

करोड़ों ऐपल यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा, इस फीचर ने बढ़ाई सबकी टेंशन, तुरंत हो जाएं अलर्ट

ऐपल के डिवाइसेज को यूज करने वाले यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा है। रिपोर्ट के अनुसार ऐपल के एयर प्ले फीचर की मदद से हैकर कनेक्टेड डिवाइसेज में मैलवेयर की एंट्री करा रहे हैं। यह मैलवेयर हैकर्स को यूजर्स के प्राइवेट डेटा का ऐक्सेस दे सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 07:25 AM
share Share
Follow Us on
करोड़ों ऐपल यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा, इस फीचर ने बढ़ाई सबकी टेंशन, तुरंत हो जाएं अलर्ट

ऐपल के डिवाइसेज को यूज करने वाले करोड़ों यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इस खतरे को ऐपल के एयरप्ले (Apple AirPlay) फीचर में पाया गया है। यह फीचर सभी ऐपल डिवाइसेज और थर्ड-पार्टी कंपैटिबल स्पीकर और टीवी पर म्यूजिक, फोटो के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग ऑफर करता है। इसकी इसी खूबी को हैकर्स ने अपना हथियार बना लिया है। न्यू यॉर्क पोस्ट (New York Post) के अनुसार हैकर ऐपल के इस फीचर का फायदा उठाकर एक ही वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्टेड वायरलेस डिवाइसेज के बीच मैलवेयर फैला रहे हैं।

प्राइवेट डेटा को ऐक्सेस कर सकते हैं हैकर

यह मैलवेयर हैकर्स को यूजर्स के प्राइवेट डेटा का ऐक्सेस दे देता है। साथ ही हैकर चाहें तो सेम वाई-फाई नेटवर्क से डिवाइस के कनेक्ट होने पर यूजर्स की बातों को भी सुन सकते हैं। इसमें एयरपोर्ट, कॉफी शॉप्स और ऑफिस के पब्लिक वाई-फाई से कनेक्टेड ऐपल डिवाइसेज भी शामिल हैं। चिंता की बात यह है कि ऐपल प्रोडकट्स के लिए रेग्युलर फिक्स रोलआउट होने के बाद भी कंपनी के कई स्मार्ट-होम डिवाइस हैकिंग के खतरे से पूरी तरह सेफ नहीं हैं। यही कारण है कि सालों से एयर-प्ले इनेबल मॉडल के यूजर्स के ऊपर हैकिंग का खतरा लगातार बना हुआ है।

सेफ रहने के लिए अपडेट करें डिवाइस

हैकर्स और हैकिंग के खतरे से सेफ रहने के लिए यूजर्स को सभी डिवाइसेज (खासतौर से एयर प्ले से कनेक्टेड) को अपडेट करने की सलाह दी गई है। यूजर्स को यह भी एडवाइज किया गया है कि वे यूज न होने पर एयरप्ले फीचर को डिसेबल रखें। इनेबल रहने पर एयर प्ले हैकर्स के लिए एक ऐक्सेस पॉइंट की तरह काम करता है और इसके जरिए वे बड़ी आसानी से आपके डिवाइस का कंट्रोल ले लेते हैं।

सभी डिवाइसेज को सिक्योर करने में लग सकते हैं कई साल

तेल अवीव की साइबर सिक्योरिटी फर्म Oligo के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और कोफाउंडर गैल एल्बाज ने वायर्ड से कहा, 'चूंकि एयरप्ले को कई तरह से डिवाइस सपोर्ट करते हैं और इसीलिए इनमें से कई को पैच करने में सालों लग जाएंगे - या फिर उन्हें कभी पैच नहीं किया जाएगा और यह सब एक सॉफ्टवेयर की खामी के कारण है जो सब कुछ प्रभावित करता है।'

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के पास बचत का मौका, इस सस्ते वाले प्लान से रीचार्ज करने में फायदा

रिपोर्ट के अनुसार ये 23 खामियां ऐपल एयर प्ले के प्रोटोकॉल में और सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट किट (SDK) में मिली हैं, जो यूजर्स को डिवाइसेज के बीच फोटो, म्यूजिक और वीडियो को स्ट्रीम करने में मदद करती हैं। ऐपल ने अपने डिवाइसेज के लिए इसके सिक्योरिटी अपडेट को रिलीज कर दिया है, लेकिन लाखों की संख्या में स्मार्ट टीवी, सेट-टॉप बॉक्स और कार सिस्टम को इस सिक्योरिटी पैच का अभी भी इंतजार है।

(Photo: Tom's Guide)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।