Motorola का एक और नया स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले लीक में दिखा शानदार लुक motorola edge 70 smartphone leaked in renders few days after edge 60 launch may offer similar design, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola edge 70 smartphone leaked in renders few days after edge 60 launch may offer similar design

Motorola का एक और नया स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले लीक में दिखा शानदार लुक

मोटोरोला एज 60 के बाद अब कंपनी अपने नए फोन को लाने की तैयारी में जुट गई है। इस नए फोन का नाम मोटोरोला एज 70 है। ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स ने इस अपकमिंग फोन का फोटो शेयर किया है। इसमें आप इसके लुक को देख सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
Motorola का एक और नया स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले लीक में दिखा शानदार लुक

मोटोरोला ने कुछ दिन पहले ही मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Motorola Edge 60 सीरीज के नए फोन्स को लॉन्च किया है। अब कंपनी की अगली सीरीज यानी Motorola Edge 70 की चर्चा शुरू हो गई है। ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स ने अपकमिंग मोटोरोला एज 70 का एक फोटो शेयर किया है, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। शेयर किए गए फोटो को देख कर कहा जा सकता है कि मोटोरोला एज 70 का डिजाइन काफी हद तक मोटोरोला एज 60 जैसा ही है।

मिल सकता है 6.7 इंच का ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले

लीक के अनुसार मोटोरोला एज 70 ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है। यह pOLED डिस्प्ले 6.7 इंच का हो सकता है। फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है। फोन का कैमरा मॉड्यूल एज 60 जैसा ही है। साथ ही इसके बैक पैनल पर आपको वीगन फिनिश देखने को मिल सकता है। कंपनी इस फोन को मोटो एज 60 के ब्लू और ग्रीन शेड्स के साथ कई दूसरे कलर ऑप्शन में भी लॉन्च कर सकती है।

Photo: Android Headlines

50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ आ सकता है फोन

फोन के फीचर्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। अफवाहों की मानें तो इस फोन में कंपनी मोटो एज 60 वाला ही 50 मेगापिक्सल का Sony Lytia 700C कैमरा देने वाली है। साथ ही फोन में कंपनी रेजर 2025 की तरह 12जीबी रैम के साथ डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट भी ऑफर कर सकती है। फोन की कीमत 400 डॉलर (करीब 34 हजार रुपये) के आसपास हो सकती है।

ये भी पढ़ें:करोड़ों ऐपल यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा, इस फीचर ने बढ़ाई सबकी टेंशन, रहें अलर्ट

लॉन्चटाइमलाइन के बारे में कुछ कहा नहींजा सकता
ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स ने जो रेंडर शेयर किया है उनमें फोन की लॉकस्क्रीन पर 23 सितंबर की डेट दिख रही है। दिलचस्प बात यह है कि फोन की लॉकस्क्रीन पर 23 सितंबर को दिन गुरुवार दिख रहा है, जबकि इस साल 23 सितंबर को मंगलवार है। वहीं, साल 2026 में 23 सितंबर बुधवार को है। ऐसे में फोन की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

(Main Photo: HT)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।