200MP कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा नया ऑनर फोन, मिलेगी 12GB रैम honor 400 pro tipped to come with 200mp camera 12gb ram and 100w charging, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor 400 pro tipped to come with 200mp camera 12gb ram and 100w charging

200MP कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा नया ऑनर फोन, मिलेगी 12GB रैम

ऑनर का नया स्मार्टफोन बाजार में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Honor 400 Pro की, जिसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यह फोन पिछले साल के Honor 300 Pro का अपग्रेड वेरिएंट होगा। अपकमिंग फोन में क्या होगा खास, डिटेल में जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on

ऑनर का नया स्मार्टफोन बाजार में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Honor 400 Pro की, जिसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यह फोन पिछले साल के Honor 300 Pro का अपग्रेड वेरिएंट होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फोन के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उससे पहले ही यह ऑनर स्मार्टफोन एक लोकप्रिय बेंचमार्किंग वेबसाइट पर सामने आया है। बेंचमार्क रिजल्ट के अनुसार, Honor 400 Pro के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर चलने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि फोन 200 मेगापिक्सेल मेन कैमरे के साथ आएगा। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि फोन का मॉडल नंबर DNP-NX9 होगा और यह एंड्रॉयड 15 के साथ आएगा।

200MP कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा नया ऑनर फोन, मिलेगी 12GB रैम

Honor 400 Pro में मिलेगी पावरफुल परफॉर्मेंस

गीकबेंच पर एक स्मार्टफोन को मॉडल नंबर DNP-NX9 के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग, जिसे Honor 400 Pro का माना जा रहा है, हिंट देती है कि यह एंड्रॉयड 15 पर चल सकता है। इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 2,089 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 6,032 पॉइंट स्कोर किए है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन 12GB रैम से लैस हो सकता है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

इसके अलावा, लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा। प्रोसेसर में 3.05 गीगाहर्ट्ज की पीक क्लॉक स्पीड वाला प्राइम सीपीयू कोर, 2.96 गीगाहर्ट्ज पर पांच कोर और 2.04 गीगाहर्ट्ज पर दो कोर हैं। इन सीपीयू स्पीड से पता चलता है कि Honor 400 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होने की संभावना है। पिछले साल के Honor 300 में भी यही चिपसेट दिया गया था।

ये भी पढ़ें:₹23999 में फोल्डेबल फोन, अमेजन सेल में सस्ते मिल रहे ये मुड़ने वाले स्मार्टफोन

फोन में 200 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा

ऑनर 400 प्रो को हाल ही में चीन की सर्टिफिकेशन (3C) वेबसाइट पर मॉडल नंबर DNP-AN00 के साथ देखा गया था। पिछले लीक के अनुसार, फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड मैजिकओएस 9.0 पर चलेगा और इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा। कहा जा रहा है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें OIS के साथ 200-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा और 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: 30 हजार से कम में मिल रहे ये पांच ब्रांडेड लैपटॉप, देखें लिस्ट

100W चार्जिंग सपोर्ट और 5300mAh बैटरी

फोन में 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा होने की भी संभावना है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर, एनएफसी कनेक्टिविटी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5300mAh की बैटरी होगी। Honor 400 Pro में डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 + IP69 रेटिंग होने की संभावना है। कथित तौर पर यह 8.1 एमएम मोटा होगा और इसका वजन 205 ग्राम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।