डेली 3GB डेटा वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, कीमत 299 रुपये, जियो-एयरटेल के पास भी नहीं ऐसा प्लान bsnl daily 3gb data plan under rs 300 offer free calls and sms, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl daily 3gb data plan under rs 300 offer free calls and sms

डेली 3GB डेटा वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, कीमत 299 रुपये, जियो-एयरटेल के पास भी नहीं ऐसा प्लान

BSNL के पास हैवी डेटा यूज करने वाले के लिए एक शानदार प्लान है। इस प्लान की कीमत केवल 299 रुपये है। सस्ता होने के बावजूद इस प्लान में ग्राहकों को डेली 3GB डेटा मिलता है। यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। डिटेल में जानिए इस प्लान में क्या-क्या मिलेगा

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
डेली 3GB डेटा वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, कीमत 299 रुपये, जियो-एयरटेल के पास भी नहीं ऐसा प्लान

BSNL अपने ग्राहकों को सबसे किफायती कीमत पर प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की पेशकश करने के लिए पॉपुलर है। जियो, एयरटेल और वीआई अपने प्लान्स की कीमतें बहुत पहले ही बढ़ा चुकी है, लेकिन बीएसएनएल अभी भी पुरानी और किफायती कीमतों पर प्लान्स की पेशकश कर रहा है। अगर आप हैवी डेटा यूज करते हैं, तो कंपनी के पास एक पैसा वसूल प्रीपेड प्लान है। बीएसएनएल ने एक्स पर भी इस प्लान के बारे में जानकारी दी है, जो 300 रुपये से भी कम कीमत में डेली 3GB डेटा दे रहा है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ...

दरअसल, बीएसएनएल के पास हैवी डेटा यूज करने वाले के लिए एक शानदार प्लान है। इस प्लान की कीमत केवल 299 रुपये है। सस्ता होने के बावजूद इस प्लान में ग्राहकों को डेली 3GB डेटा मिलता है। यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, यानी प्लान में ग्राहकों को कुल 90GB डेटा मिलेगा। अगर डेली मिलने वाला 3GB डेटा समाप्त भी हो जाता है,तो भी ग्राहक 40kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं। हैवी डेटा के अलावा, इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

बीएसएनएल का पोस्ट

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: 30 हजार से कम में मिल रहे ये पांच ब्रांडेड लैपटॉप, देखें लिस्ट

Airtel का सबसे सस्ता डेली 3GB डेटा प्लान

एयरटेल के पास 449 रुपये का प्लान है, जो डेली 3GB डेटा वाला कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 3GB डेटा के अलावा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम (2+ OTTs), अनलिमिटेड 5G डेटा, स्पैम कॉल और एसएमएस अलर्ट, अपोलो 24/7 सर्किल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।

JIO का सबसे सस्ता डेली 3GB डेटा प्लान

जियो के पास 449 रुपये का प्लान है, जो डेली 3GB डेटा वाला कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 3GB डेटा के अलावा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में जियो टीवी, जियो एआई क्लाउड का फ्री एक्सेस और 90 दिनों के लिए JioHotstar (Mobile/TV) सब्सक्रिप्शन जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।