UPPSC AE cut off: UP AE recruitment preliminary exam should have 30 and 25 percent cutoff UPPSC AE : यूपी एई भर्ती प्रारंभिक परीक्षा में 30 और 25 फीसदी हो कटऑफ, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC AE cut off: UP AE recruitment preliminary exam should have 30 and 25 percent cutoff

UPPSC AE : यूपी एई भर्ती प्रारंभिक परीक्षा में 30 और 25 फीसदी हो कटऑफ

यूपीपीएससी एई भर्ती के छात्रों ने न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत यानी कटऑफ सामान्य के लिए 30 और एससी-एसटी वर्ग के लिए 25 प्रतिशत निर्धारित करने की मांग की है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 2 May 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
UPPSC AE : यूपी एई भर्ती प्रारंभिक परीक्षा में 30 और 25 फीसदी हो कटऑफ

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा-2024 सहायक अभियंता (एई) को लेकर अभ्यर्थियों में असंतोष है। अभ्यर्थियों ने आयोग को पत्र सौंपकर दो प्रमुख मांगों के साथ तार्किक और गंभीर अपील की है। छात्रों ने न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत यानी कटऑफ सामान्य के लिए 30 और एससी-एसटी वर्ग के लिए 25 प्रतिशत निर्धारित करने की मांग की है।

पहली आपत्ति परीक्षा के प्रारंभिक चरण की प्राकृतिक असंगति को लेकर है। जिस परीक्षा का उद्देश्य विशुद्ध तकनीकी पदों के लिए उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन करना है। उनका कहना है कि प्रारंभिक परीक्षा में 22 ऐसे विषय सम्मिलित कर दिए गए हैं जो तकनीकी दक्षता से प्रत्यक्ष रूप से संबंधित नहीं हैं। दूसरी मांग गलत प्रश्नों को लेकर है। 20 अप्रैल को हुई प्रारंभिक परीक्षा में कई प्रश्नों के विकल्प त्रुटिपूर्ण या विवादास्पद हैं। सभी अभ्यर्थियों को उन प्रश्नों के अंक दिए जाएं।

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा रद्द करने पर जोर

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा निरस्त किए जाने की मांग तेज हो गई है। गुरुवार को इंकलाबी नौजवान सभा का प्रतिनिधि मंडल ने आयोग के सचिव मनोज कुमार से मुलाकात कर वार्ता की। भर्ती परीक्षा में अनियमिता व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। सुनील मौर्य ने बताया कि वार्ता के दौरान सचिव ने कहा कि आप लोगों की मांगों पर एसटीएफ जांच कर रही है। आयोग से जुड़े सवालों पर आगे होने वाली बैठक में उचित फैसला लेगा।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , Wbbse Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |