Workshop on Air Force Careers Organized by College Placement Cell छात्रों को वायुसेना में रोजगार के अवसरों की दी जानकारी, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsWorkshop on Air Force Careers Organized by College Placement Cell

छात्रों को वायुसेना में रोजगार के अवसरों की दी जानकारी

राजकीय महाविद्यालय के प्लेसमेंट सैल द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें वायु सेना के अधिकारियों ने छात्रों को वायु सेना में शिक्षा और रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। स्क्वाड्रन लीडर अरविंद सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 2 May 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को वायुसेना में रोजगार के अवसरों की दी जानकारी

राजकीय महाविद्यालय के प्लेसमेंट सैल की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिमसें वायु सेना के अफसरों ने छात्र-छात्राओं को वायु सेना में शिक्षा के क्षेत्र रोजगार के विषय संबंधित जानकारी दी। इस दौरान भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर अरविंद सिंह रावत ने पीपीटी के द्वारा भारतीय वायु सेना में नियुक्ति के अवसर, परीक्षा, पद्धति, चयन प्रणाली, शारीरिक दक्षता, संबंधी विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक क्रियाकलापों एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं में उनकी तैयारी से संबंधित विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने भारतीय वायुसेना में चयन होने की विभिन्न मानकों का विस्तार से उल्लेख किया व परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकारों, उसके स्तर का बिंदुवार भी उल्लेख किया।

इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान संबंधी विषयों के बारे में भी उपयोगी जानकारी साझा करते हुए सही प्रश्नो उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय कुमार, करियर काउंसलिंग सैल के प्रभारी डा.वीर सिंह, डा. अर्जुन रवि, डा.संजीव कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।