Violent Assault in Ballaha Man Injured by Drunk Attackers तोड़फोड़, चालक के साथ मारपीट में केस दर्ज, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsViolent Assault in Ballaha Man Injured by Drunk Attackers

तोड़फोड़, चालक के साथ मारपीट में केस दर्ज

Bahraich News - बलहा के फखरपुर थाने में शिवानंद यादव पर नशे में धुत हमलावरों ने हमला किया। पिकप में भूंसा उतारते समय गाली गलौज के बाद तीनों ने मारपीट की और पिकप को तोड़फोड़ दिया। शिवानंद गंभीर रूप से घायल हो गए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 2 May 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
तोड़फोड़, चालक के साथ मारपीट में केस दर्ज

बलहा। फखरपुर थाने के सौगहना के पांडेय पुरवा निवासी शिवानंद यादव पुत्र सुमेरी लाल यादव 28 अप्रैल की रात आठ बजे सड़क के किनारे अपनी पिकप लगाकर भूंसा उतार रहा था। इसी दौरान परसेंडी रोड से नशे की हालत में निकल रहे मेंथोरा निवासी राहुल सिंह, अभिमन्यु सिंह, देवा सिंह ने गाली गलौज की। शिवानंद के विरोध करने पर तीनों हमलावरों ने उसके साथ मारपीट की। पिकप में तोड़फोड़ की।मारपीट में हमले से सिर में चोट लगने से घायल शिवानंद बेहोश हो गया। जानकारी पर घायल का भाई रामानंद पहुंचा। उसने यूपी डायल 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को फखरपुर सीएचसी भेजा ।चिकित्सकों

ने घायल की हालत नाजुक बनी हुई देख प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रामानंद की तहरीर पर राहुल सिंह सहित तीन पर मारपीट, तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाने की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।