दो गांवों में नहीं खुला संयुक्त खाता, विकास कार्य प्रभावित
Kausambi News - ग्राम पंचायत अंदावा और ननमई में खाता न खुलने से विकास कार्य ठप हो गए हैं। तीन माह से खाता न खुलने के कारण कर्मचारियों का मानदेय भी अटका है। सचिव ने डीएम से खाता खुलवाने की मांग की है। डीएम ने मामले को...

विकास खंड के ग्राम पंचायत अंदावा व ननमई के ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव के साथ खाता नहीं खुलवा रहे हैं। तीन माह से खाता न खुलने से जहां विकास कार्य ठप हैं वहीं कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान नहीं हो पा रहा है। मामले में सचिव ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से शिकायत कर खाता खुलवाने की मांग की है। ब्लॉक क्षेत्र के अंदावां व ननमई ग्रामसभा में तैनात ग्राम पंचायत सचिव प्रियंका देवी का आरोप है कि दोनों गांवों के ग्राम प्रधान सचिव के साथ तीन माह से खाता नहीं खुलवाया गया है। खाता संचालन बंद होने के कारण गांव में विकास कार्य तो ठप ही हैं संविदा कर्मियों का मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है।
इससे केयर टेकर, पंचायत सहायक आदि को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा धन की व्यवस्था न होने से ग्राम पंचायत के अन्य विकास कार्य भी ठप चल रहे हैं। सचिव ने डीएम से ग्रामवासियों के हित में खाता खुलवाने की मांग की है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने डीपीआरओ को फौरन खाता खुलवाकर ठप विकास कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है। मामले में डीपीआरओ एके सिंह का कहना है कि शिकायत मिली है। मामले में एडीओ पंचायत को निर्देशित किया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।