Ajaz Khans troubles increased due to the sex position video NCW summoned ullu app ceo 'सेक्स पोजीशन' वाले वीडियो को लेकर बढ़ीं एजाज खान की मुश्किलें, महिला आयोग ने किया तलब, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAjaz Khans troubles increased due to the sex position video NCW summoned ullu app ceo

'सेक्स पोजीशन' वाले वीडियो को लेकर बढ़ीं एजाज खान की मुश्किलें, महिला आयोग ने किया तलब

‘हाउस अरेस्ट’ शो के वीडियो को लेकर एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को राष्ट्रीय महिला आयोग ने तलब किया है। शो में अश्लीलता परोसने का आरोप है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
'सेक्स पोजीशन' वाले वीडियो को लेकर बढ़ीं एजाज खान की मुश्किलें, महिला आयोग ने किया तलब

बिग बॉस 7 के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान उल्लू ऐप के 'हाउस अरेस्ट' शो को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं। 'सेक्स पोजीशन' वाली क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके खिलाफ ऐक्शन की मांग की जा रही है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एजाझ खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को समन भेजा है। NCW शो के अश्लील कॉन्टेंट को लेकर स्वतः संज्ञान लिया है।

वायरल वीडियो के मुताबिक इस शो में लड़कियों को 'सेक्स पोजीशन' दिखाने के लिए कहा गया। इसके बाद कैमरे पर ही आपत्तिजनक हरकतें की गईं। एनसीडब्लू ने प्लैटफॉर्म को अश्लीलता फैलाने और सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन करने के आरोप में जमकर लताड़ा है। एनसीडब्लू ने एजाज खान और विभु अग्रवाल को 9 मई को बुलाया है।

बता दें की वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स और राजनेताओं ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया था और इस तरह के शो बैन करने की मांग की थी। लोगों का कहना है कि मनोरंजन के नाम पर इंटरनेट पर अश्लीलता परोसी जा रही है। इससे पहले शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने हाउस अरेस्ट शो की ही एक क्लिप साझा की थी।

उन्होंने दावा किया था कि इस तरह के ऐप पर लगातार अश्लील सामग्री परोसी जा रही है लेकिन सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा, हमने स्थायी समिति के सामने भी यह मुद्दा उठाया है। आल्ट बालाजी और उल्लू जैसे ऐप नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। मंत्रालय ने जिस तरह की सामग्री पर बैन लगाया है, वह भी धड़ल्ले से परोसी जा रही है।''