खरीफ सीजन में 26817 एमटी खाद मिलेगी, नहीं होगी दिक्कत
Maharajganj News - महराजगंज में खरीफ सीजन के लिए किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने के लिए कृषि और सहकारिता विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। आगामी पांच महीनों में 26817 एमटी खाद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। किसानों...

महराजगंज, निज संवाददाता। खरीफ सीजन में धान की खेती करने वाले किसानों को पर्याप्त खाद मिलेगी। इसके लिए कृषि व सहकारिता विभाग तैयारी शुरू कर दिया है। सहकारी समितियों के अलावा इफको के साथ पीसीएफ केन्द्रों पर भी पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध रहेगी। सहकारिता विभाग ने आगामी पांच महीने में 26817 एमटी खाद आवंटित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कृषि विभाग के अनुसार जिले के सदर, फरेन्दा, निचलौल व नौतनवा तहसील में करीब दो लाख हेक्टेअर क्षेत्रफल में इस बार धान की खेती होने का अनुमान है। गेहूं की कटाई समाप्त होने के बाद खेत खाली हो गया है।
बाारिश होने के बाद खेत जुताई लायक भी हो गई है। किसानों की सक्रियता को देखते हुए कृषि विभाग के साथ सहकारिता विभाग ने भी पीसीएफ क्रय केन्द्र प्रभारियों को खाद की बिक्री शुरू करने का निर्देश दिया है। सहकारिता विभाग ने कहा कि किसानों द्वारा डीएपी, एनपीके, यूरिया खाद की मांग करने पर मना नहीं किया जाएगा। निर्धारित रेट पर किसानों को हर हाल में खाद उपलब्ध कराया जाएगा। जिन पीसीएफ केन्द्रों पर खाद नहीं है। वहां के प्रभारियों द्वारा धान का बेहन गिराने के पूर्व पर्याप्त मात्रा में खाद मंगा लिया जाय। ताकि किसानों को खेती-बाड़ी करने में कोई दिक्कत न होने पाए। जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि धान की रोपाई के दौरान खाद-बीज को लेकर किसानों को कोई दिक्कत नहीं होने दिया जाएगा। खाद, धान बीज वितरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है। खाद की आपूर्ति को लेकर पांच महीने का लक्ष्य: सहकारिता विभाग ने मई, जून, जुलाई, अगस्त व सितम्बर महीने में किसानों में खाद की आपूर्ति को लेकर लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। सहकारिता विभाग ने यूरिया व एपीके खाद को मंगा कर गोदाम में रखवा लिया है। वहीं डीएपी खाद मंगाने की डिमांड कर दी है। किसानों में खाद की आपूर्ति को लेकर 15945 एमटी यूरिया, 9295 एमटी डीएपी व 1577 एमटी एपीके लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एआर कॉआपरेटिव सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि किसानों में खाद की आपूर्ति को कुल 26817 एमटी खाद प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह लक्ष्य अप्रैल से लेकर सितम्बर तक के हैं। वर्तमान में जिले के गोदामों में 1427 एमटी यूरिया, 979 एमटी एनपीके मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।