Severe Heatwave Hits Mau Rising Temperatures and Power Outages Affecting Daily Life पारे में गिरावट पर सूरज की तपिश बरकरार, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsSevere Heatwave Hits Mau Rising Temperatures and Power Outages Affecting Daily Life

पारे में गिरावट पर सूरज की तपिश बरकरार

Mau News - मऊ में पिछले पांच दिनों से तापमान में गिरावट आई है, लेकिन गर्मी ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया है। स्कूलों में बिजली की कटौती और तेज धूप में बच्चे परेशान हैं। अस्पतालों में बुखार और बदन दर्द के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 3 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
पारे में गिरावट पर सूरज की तपिश बरकरार

मऊ। पिछले पांच दिनों से गिर रहे तापमान में शुक्रवार को भी सुबह ठंडी पूर्वा हवा चलने से अधिकतम तापमान में 0.60 और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। दिन में अधिकतम तापमान 36.60 और न्यूनतम तापमान 25.90 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन 10 बजे के बाद सूरज की तपिश बरकरार रही। भरी दोपहरी तेज धूप और लू के थपेड़ों ने गांवों से लेकर शहर तक सन्नाटा सा खींच दिया। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। गुरुवार देर रात 10 बजे के करीब कुछ पल तेज आंधी चली।

इसके बाद इक्का-दुक्का बूंदें पड़ीं। फिर आकाश साफ हो गया। वहीं शुक्रवार सुबह 5.18 बजे सूर्योदय हुआ। साथ ही ठंडी पूर्वा हवा चलने से मौसम सुहाना रहा। लेकिन आहिस्ता-आहिस्ता सूरज ने पांव पसारे तो गर्मी भी बढ़ने लगी। सुबह 10.30 बजे से लू के थपेड़े महसूस होने शुरू हो गए। लिहाजा, घर से निकले लोग हाथ बंद दस्ताने, गमछा, टोपी में पैक रहे। 12 बजते ही पारा 36 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि बीते दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तापमान में गिरावट होने के बाद भी तेज धूप ने लोगों को परेशान किया। दोपहर एक बजे से मानो आसमान से आग बरस रही हो। इस बीच गर्म हवा भी सितम ढाती नजर आई। लिहाजा, तंग मोहल्लों से लेकर पॉश कॉलोनियों तक वीरानी छा गई। लोग घरों में कैद हो गए। सड़कों पर मानो सियापा छा गया हो और बाजारों से चहल-पहल गायब हो गई। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे तक शहर से लेकर गांव तक तेज धूप और उमस के आगोश में रहा। दफ्तरों में दिन भर एसी चलते रहे। शाम 6.28 बजे सूर्यास्त हुआ, लेकिन गर्म हवा देर रात तक महसूस हुई, हालांकि हल्की बदली भी रही। स्कूल से घर लौटते समय झुलस जा रहे हैं बच्चे मऊ। इस साल पड़ रही गर्मी ने लोगों की दिनचर्या को बेपटरी कर दिया है। ऐसे में गर्मी की सबसे अधिक मार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को झेलनी पड़ रही है। परिषदीय स्कूलों में बिना बिजली पंखे के पढ़ने वाले बच्चे गर्मी से बेहाल हो जा रहे हैं। दोपहर के समय स्कूल में छुट्टी होने पर स्थिति और भी खराब हो जा रही है। स्कूल से पैदल, रिक्शे और बाइक से घर वापस लौटते समय बच्चे तेज धूप एवं गर्म हवा से परेशान हो जा रहे हैं। गर्मी में बिजली की कटौती बढ़ा रही मुश्किलें मऊ। भीषण गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती से लोग बिलबिला उठे हैं। कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में शेड्यूल के अनुसार आपूर्ति न होने से लोगों में गुस्सा है। वहीं लो-वोल्टेज और बार-बार लाइन ट्रिप करने से समस्या और बढ़ गई है। गांव में भी घंटों कटौती का खेल चल रहा है। गर्मी के चलते ट्रांसफार्मरों पर भी लोड बढ़ा है। हर दिन ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। बुखार और बदन दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ी मऊ। जिला अस्पताल ओपीडी में कुछ दिनों से बुखार और बदनदर्द के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अधिकतर बुखार एवं बदनदर्द की शिकायत संबंधित मरीज रहते हैं। अस्पताल की ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या बीते एक सप्ताह में लगातार बढ़ रही है। इसमें सबसे अधिक शरीर दर्द, पैर, हाथ, कमर दर्द, बुखार और कुछ डायरिया के मरीज हैं। पिछले एक सप्ताह का तापमान दिनांक--अधिकतम--न्यूनतम 25 अप्रैल-- 43.8 डिग्री-- 25.8 डिग्री 26 अप्रैल-- 43.8 डिग्री-- 25.10 डिग्री 27 अप्रैल-- 41.6 डिग्री-- 27.6 डिग्री 28 अप्रैल-- 37.4 डिग्री-- 26.7 डिग्री 29 अप्रैल-- 36.4 डिग्री-- 25.3 डिग्री 30 अप्रैल-- 37.70 डिग्री--25.7 डिग्री 01 मई-- 37.20 डिग्री-- 26.90 डिग्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।