Serious Road Accidents in Deoria Two Injured in Tanker Collision दो हादसों में तीन घायल, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSerious Road Accidents in Deoria Two Injured in Tanker Collision

दो हादसों में तीन घायल

Pilibhit News - दियोरिया के गांव सनगवां निवासी अनुज और रवि कुमार एक विवाह समारोह से लौटते समय टैंकर की चपेट में आ गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक टैंकर में फस गई और चालक मौके से भाग गया। एक अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 3 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
दो हादसों में तीन घायल

दियोरिया कला के गांव सनगवां निवासी अनुज पुत्र रामनिवास गांव जयोरहा कल्यानपुर में स्थित बारात घर में आयोजित एक विवाह समारोह में आया था। वहां से कुछ काम के लिए वह बरखेड़ा कस्बे को आ रहा था। उसके साथ गांव फूटा कुआं निवासी रवि कुमार भी उसकी बाइक पर सवार था। रास्ते में टैंकर की जयपुर में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक टैंकर में फस गई और काफी दूर तक घटती हुई चली गई। चालक टैंकर को मौके पर छोड़कर भाग गया। घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया । पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया।

इधर गांव नकटिया निवासी अजय कुमार गुरुवार देर शाम मोहम्मदगंज अमखिडिया के पास बने बारात घर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गए । उन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दुर्घटना होने के बाद दूसरा वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।