गंगा को स्वच्छ बनाएं रखने में सभी दें अपना योगदान: मेयर
रुड़की,संवाददाता। गंगा अवतरण दिवस पर शनिवार को स्पर्श गंगा की टीम ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। लोगों से मां गंगा और उसके घाटों को स्वच्छ बनाएं रखन
गंगा अवतरण दिवस पर शनिवार को स्पर्श गंगा की टीम ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। लोगों से मां गंगा और उसके घाटों को स्वच्छ बनाएं रखने में अपना योगदान देने की अपील की। इस अवसर नई कार्यकारिणी का स्वागत भी किया गया। रुड़की गायत्री मंदिर घाट पर आयोजित कार्यक्रम में स्पर्श गंगा के सदस्यों ने पहले गंगा घाट की सफाई की। उसके बाद मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम मां गंगा के नजदीक रहकर जीवन गुजार रहे हैं।
उन्होंने सभी से गंगा को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।