परेशान करने वाला नियम; दिल्ली एयरपोर्ट उड़ानों में देरी पर अब इस नेता का फूटा गुस्सा
शुक्रवार सुबह आंधी और तेज बारिश के कारण तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया गया था, जबकि 500 से अधिक उड़ानों में देर हुईं थी। इस बीच एक नेता ने फ्लाइटों में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बाद अब एक और नेता ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जताई है और इसे यात्रियों को परेशान करने वाला नियम बताया है। इस बार उड़ानों में हो रही देरी की ये शिकायत एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले ने की है। उन्होंने शुक्रवार को कहा है कि उनकी एयर इंडिया की फ्लाइट में रात के समय एक घंटे से ज्यादा की देरी हुई जिसकी वजह से कई यात्री फंसे रहे और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री से इस मामले को देखने की अपील की है।
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट करते हुए कहा, दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की ओर से एक बार फिर देरी का सामना करना पड़ा। फ्लाइट रात 10:30 बजे की थी, जिसे रात 11:30 बजे तक के लिए टाल दिया गया और अब इसे आगे बढ़ाकर रात 11:45 बजे कर दिया गया है। यात्री फंसे हुए हैं और परेशान दिख रहे हैं। यह कोई अकेला मामला नहीं है। यह एक परेशान करने वाला नियम बनता जा रहा है। उन्होंने कहा, नागरिक उड्डयन मंत्री से बिना देरी किए हस्तक्षेप करने का आग्रह करती हूं।
वहीं एयर इंडिया ने उनकी शिकायत सफाई देते हुए कहा कि ये देरी खराब मौसम के चलते हो रही है। एयरलाइन ने कहा, उनके पोस्ट पूरे नेटवर्क में हमारे शेड्यूल पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। बता दें, शुक्रवार सुबह आंधी और तेज बारिश के कारण तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया गया था, जबकि 500 से अधिक उड़ानों में देर हुईं थी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि 1901 के बाद मई महीने में राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे में हुई यह दूसरी सबसे अधिक बारिश है। एक अधिकारी ने बताया कि सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाले दो विमानों को जयपुर और एक को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। वेबसाइट फ्लाइटराडार24.कॉम के अनुसार, 500 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं।
हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने सुबह 5.20 बजे एक पोस्ट में कहा कि खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं। डायल ने सुबह 7.25 बजे सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आंधी और बारिश थम चुकी है, लेकिन प्रतिकूल मौसम के कारण उड़ानों के परिचालन पर कुछ असर पड़ा है।
भाषा से इनपुट