श्रमिकों का चार दिन से चल रहा धरना समाप्त
सिडकुल में एंकर पैनासोनिक के श्रमिकों का चार दिन का आंदोलन समाप्त हो गया। त्रिपक्षीय वार्ता में प्रमुख मांगों पर सहमति बनी। प्रबंधन एक सप्ताह में सभी मांगों पर निर्णय लेगा और हड़ताल में भाग लेने वाले...

बहादराबाद। सिडकुल में एंकर पैनासोनिक के श्रमिकों का चार दिन से चल रहे आंदोलन समाप्त हो गया। एसडीएम की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता में बीएमएस के पदाधिकारियों मौजूदगी में प्रमुख मांगों पर सहमति बन गई। तय हुआ कि प्रबंधन एक सप्ताह के भीतर श्रमिकों की सभी मांगों पर निर्णय लेगा। हड़ताल में भाग लेने वाले किसी भी श्रमिक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं होगी। चार दिवसीय हड़ताल अवधि का वेतन सभी श्रमिकों को प्रदान किया जाएगा। श्रमिकों ने समझौते को स्वीकार कर कार्यस्थल पर पुनः लौटने का निर्णय लिया है। वार्ता में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल, जिला उपाध्यक्ष संतोष मिश्रा, आईटीसी यूनियन (कल्याण श्रमिक संघ) के अध्यक्ष हेम चंद्र मलकानी, बीएचईएल-हीप यूनियन के प्रतिनिधि अनिल मौर्य, एंकर कंपनी के श्रमिक प्रतिनिधि तथा प्रशासन की ओर से एसडीएम जितेंद्र, एएलसी धर्मराज, एसओ सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी, लेबर इंस्पेक्टर अमित पुरोहित और कंपनी एचआर सौरभ गुप्ता, अनुराग शुक्ला, शुभम राणा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।