अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा, बाहर सो रहे व्यवसायी की मौत
Gangapar News - बाबूगंज बाजार घटना, आधा दर्जन दुकानें हुईं क्षतिग्रस्त बाबूगंज। अनियंत्रित ट्रक दुकान में जा घुसा

अनियंत्रित ट्रक दुकान में जा घुसा जिसकी चपेट में आकर दुकान के बाहर तख्त पर सो रहे व्यवसायी की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक फुटपाथ पर लगी आधा दर्जन सड़क किनारे रखी गुमटियों को रौंदते हुए भाग निकला। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत बाबूगंज बाजार में प्राइमरी स्कूल के पास रामकिशुन गुप्ता पुत्र रामखेलावन गुप्ता परचून की दुकान चलाते हैं। रोज की भांति रात में दुकान के बाहर टीन शेड के नीचे तख्त पर सो रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार अलसुबह करीब तीन बजे फूलपुर से प्रयागराज की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो दुकान के बाहर सो रहे रामकिशुन गुप्ता को कुचल दिया जिससे रामकिशुन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक करीब आधा दर्जन गुमटियों को क्षतिग्रस्त करते हुए भाग निकला। दुर्घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते ट्रक चालक ट्रक सहित भाग निकला। सूचना पर पहुंचे अन्य दुकानदार मौके पर पहुंचे तो क्षतिग्रस्त दुकान देखकर फफक कर रो पड़े। टूटी दुकानों में सुरेश चंद्र गुप्ता पुत्र लिखई राम गुप्ता की चाय पान की दुकान, गुड्डू कवाब पराठा की दुकान, महेश केसरवानी पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल की फल व पान की गोमती, त्रिलोकी नाथ गुप्ता पुत्र स्व जमुना प्रसाद गुप्ता की होटल, रामबाबू चौरसिया की पान की गुमटी, गोरे अंडा वाले की गुमटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी पाकर सुबह इफको पुलिस चौकी इंचार्ज नवनीत सिंह मौके पर पहुंचकर मृतक व्यवसायी के परिजनों से मिल क्षतिग्रस्त दुकानों का जायजा लिया। दुकानदारों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर मुआवजे की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।