बेचा जा रहा महंगा कोर्स, अभिभावकों में गुस्सा
Lakhimpur-khiri News - सरकार स्कूल चलो अभियान चला रही है, लेकिन गरीब बच्चों को कोर्स खरीदने में कठिनाई हो रही है। महंगे पाठ्यक्रमों के कारण अभिभावक परेशान हैं और पुस्तक विक्रेता शोषण कर रहे हैं। भाजपा पसमांदा मंच के फैज खान...

कुकरा। सरकार स्कूल चलो अभियान का नारा देकर शत प्रतिशत नामांकन कराने के लिए जोर दे रही है। अभियान चल रहा है रैलिया निकाली जा रही हैं, पर गरीब बच्चों के सामने कोर्स न खरीद पाने की बिकट समस्या बनी है। कोर्स महंगा दिया जा रहा है।जिससे अभिभावकों में गुस्सा है। पुस्तक विक्रेता अभिभावकों का जम कर शोषण कर रहे हैं। जिस अधिकारियों की नजर नहीं है। यही कारण है कि गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा से दूर हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी पसमांदा मंच के जिला उपाध्यक्ष फैज खान ने मामले की जांच करा कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जिससे गरीब परिवारों के बच्चे भी शिक्षा से वंचित न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।