Officials Face Strict Action for Ignoring CUG Phone Calls CDO s Warning सीयूजी फोन न उठाने पर अब होगी कड़ी कार्रवाई, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsOfficials Face Strict Action for Ignoring CUG Phone Calls CDO s Warning

सीयूजी फोन न उठाने पर अब होगी कड़ी कार्रवाई

Bulandsehar News - -अफसरों के फोन न उठाने पर सीडीओ ने जताई नराजगी, चेतावनी दीनी दी -व्हाट्सअप पर आने वाली शिकायतों का भी लें संज्ञान, बिना किसी देरी के करें कार्रवाई बुल

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 3 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
सीयूजी फोन न उठाने पर अब होगी कड़ी कार्रवाई

विकास भवन में सीयूजी फोन न उठाने वाले अधिकारियों की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। सीडीओ ने ऐसे अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी है। सीडीओ ने स्पष्ट कहा है कि सीयूजी (कॉरपोरेट यूजर ग्रुप) नंबर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की अनदेखी या कॉल न उठाने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सीडाओ कुलदीप मीना ने कहा कि शासन की ओर से आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान और शिकायतों के निस्तारण के उद्देश्य से अधिकारियों एवं प्रमुख कर्मचारियों को सीयूजी सिम कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं। इन मोबाइल नंबरों पर नागरिक फोन कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी समस्याएं दर्ज कराते हैं।

लेकिन पिछले कई दिनों से सीयूजी नंबर पर कॉल रिसीव न करने की कई शिकायतें सामने आई हैं। जिनसे आमजन को समस्याओं का सामना करना पडता है। जिससे जनता में नाराजगी बढ़ रही है। सीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सीयूजी नंबर पर आने वाली कॉल या व्हाट्सएप संदेशों का तत्काल संज्ञान लें और समस्याओं का समाधान समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो अधिकारी या कर्मचारी सीयूजी नंबर पर प्राप्त शिकायतों की अनदेखी करेंगे, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।