विवाद के चलते दंपति से मारपीट, महिला की हत्या का प्रयास
Bulandsehar News - विवाद के चलते दंपति से मारपीट, महिला की हत्या का प्रयासविवाद के चलते दंपति से मारपीट, महिला की हत्या का प्रयासविवाद के चलते दंपति से मारपीट, महिला की

नगर क्षेत्र स्थित बीसा कालोनी में विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक दंपति से मारपीट की। महिला की गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया। नगर पुलिस के कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला बीसा कालोनी निवासी पीड़ित वकील अहमद पुत्र दलमीर ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने बीसा कालोनी में एक मकान खरीदा था, जिसका बैनामा 19 दिसंबर 2024 को मुकीम पुत्र छुट्टन खां ने उसके नाम उप निबंधक के यहां दर्ज कराया था।
इस दौरान यह तय हुआ था कि बैनामे की दिनांक से चार माह तक मुकीम एवं उसका परिवार उक्त मकान में रहेंगे तथा उसके बाद मकान खाली कर मीटर उतरावाकर देंगे। 15 अप्रैल को मुकीम एवं उसके परिवार ने मकान खाली कर दिया, किंतु मीटर नहीं हटवाया। पीड़ित के अनुसार उसने मुकीम एवं उसकी पत्नी से शिकायत की थी। 24 अप्रैल को मकान की सफाई करने के दौरान आरोपी मुकीम, उसकी पत्नी अमीना, रिहाना, नईम, मुस्तकीम, अमजद निवासी मोहल्ला बीसा कालोनी वहां पहुंच गए और अभद्रता करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। उसे घर के बाहर खींचकर मकान पर ताला लगाने लगे। उसकी पत्नी शाहिन के साथ भी मारपीट करते हुए गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। नगर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मामले में छह नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।