Residents Demand Police Check Post Due to Rising Crime in Apna Ghar Colony Delhi अपना घर कालोनी वालों ने अपराधिक घटनाओं से कराया एडीजी को रुबरू, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsResidents Demand Police Check Post Due to Rising Crime in Apna Ghar Colony Delhi

अपना घर कालोनी वालों ने अपराधिक घटनाओं से कराया एडीजी को रुबरू

Hapur News - दिल्ली के अपना घर कॉलोनी के निवासियों ने अपर पुलिस महानिदेशक से मिलकर कालोनी में बढ़ते अपराधों की जानकारी दी। उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने और पुलिस चैक पोस्ट खोलने की मांग की। हाल ही में चोरी, चेन झपटमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 3 May 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
अपना घर कालोनी वालों ने अपराधिक घटनाओं से कराया एडीजी को रुबरू

दिल्ली रोड पर एसएसवी चौकी क्षेत्र की अपना घर कालोनी के निवासियों का प्रतिनिधि मंडल अपर पुलिस महानिदेशक से गुरुवार को मिले। उन्होंने कालोनी में बढ़ रही आपराधिक वारदातों के बारे में जानकारी देते हुए कालोनी में पुलिस चैक पोस्ट खुलवाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कराने का अनुरोध किया है। कालोनीवासियों ने अपर पुलिस महानिदेश को बताया कि पिछले कुछ माह से अपना घर कॉलोनी में घरों में चोरी, चेन झपटमारी, मोबाइल छीनने, बाहरी लोगों द्वारा जगह जगह खड़े होकर शराब पीना, तेज रफ्तार वाहनों से एक्सीडेंट और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी वारदात हो आम हो गई है। पिछले कुछ माह में कॉलोनी निवासी महेंद्र सैनी, सन्नी सैनी, सरला शर्मा आदि के घर में चोरी की वारदात हो चुकी हैं।

लेकिन इन वारदातों का पर्दाफाश नहं हो सका है। कालोनीवासियों ने बताया कि 29 अप्रैल की दोपहर को सरेआम बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार महिला की चैन लूट ली थी। इस दौरान महिला और बच्चा स्कूटी से गिकर घायल हो गए थे। उन्होंने कालोनी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कराने, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कराने और कालोनी में एक पुलिस चैक पोस्ट बनवाने का अनुरोध किया। कालोनीवासियों ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक ने सीओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर महेश सैनी, पवन चौधरी, संदीप सैनी, जितेन्द्र शर्मा, जीत सैनी, अनिता चौधरी, शशि तोमर, शशि चौधरी, ममता चौधरी, सुनीता, अनीता, शिल्पी गर्ग, हरेंद्र सिंह आदि कालोनीवासी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।