History Sheeter Commits Suicide in New Sarvodaya Nagar Police Investigates हिस्ट्रीशीटर ने खुद को गोली से उड़ाया, मौत, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHistory Sheeter Commits Suicide in New Sarvodaya Nagar Police Investigates

हिस्ट्रीशीटर ने खुद को गोली से उड़ाया, मौत

Hapur News - कोतवाली क्षेत्र के न्यू सर्वोदय नगर में हिस्ट्रीशीटर हिमांशु चौधरी ने शुक्रवार रात को अपने सिर में पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 3 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
हिस्ट्रीशीटर ने खुद को गोली से उड़ाया, मौत

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू सर्वोदय नगर जाटों की मढ़ैया में शुक्रवार की रात को हिस्ट्रीशीटर ने अपने आप को पिस्टल से सिर में गोली मारकर खुद को उड़ा दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने लहुलूहान हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ अनीता चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे ओर छानबीन में पुलिस ने पिस्टल बरामद की हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी की। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला न्यू सर्वोदय नगर जाटों की मढ़ैया निवासी 28 वर्षीय हिमांशु चौधरी अपनी मां मालती, दादी व अपनी भाभी के साथ रहता था। हिमांशु के पिता बबलू और उसका बड़ा भाई कपिल इस समय जेल में बंद है। शुक्रवार की रात को घर के चौक में हिमांशु ने खुद को पिस्टल से सिर में गोली मार ली। जिसके बाद लहुलूहान होकर जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने जमीन पर पड़ा देखकर उनमें चीख पुकार मच गई। इस दौरान मोहल्ले के लोगों की भीड़ घर के बाहर जमा हो गई। परिजन उसको आनन फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां चिकित्सकों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। हिमांशु की मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया और उसके घर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। दादी बोली पंखे से मारा है पोता मृतक हिमांशु की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सीओ अनीता चौहान ने परिजनों से पूछताछ की तो, मृतक हिमांशु की दादी ने बोला कि मैंने अपने हाथों से पोते हिमांशु को पंखे से मारा है। जिसके बाद हिमांशु के परिजन ने आकर पुलिस को स्वंय गोली मारने की बात बताई थी। जिसके बाद मामला साफ हो गया। पोस्टमार्टम को लेकर हुई नोकझोंक हिमांशु के परिजन शव को लेकर घर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर दिया। इस दौरान परिजन व उसके दोस्तों की पुलिस से पोस्टमार्टम कराने को लेकर दस मिनट तक नोकझोंक हुई। पुलिस व बड़ों के समझाने पर सब पोस्टमार्टम को तैयार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस से हिमांशु के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। हिमांशु के दोस्तों की आंखों में आंसू हिमांशु की मौत की खबर मिलते ही उसके घर पर दोस्तों की भारी भीड़ लग गई। दोस्तों की आंखों में आंसू थे। उसके दोस्त रात भर उसके घर व पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद रहे। वर्जन-------------- घटना स्थल से पिस्टल बरामद की है। पूर्व में हिमांशु चौधरी काफी बार अलग अलग मामलों में जेल भी रहकर आया था। मृतक हिस्ट्रीशीटर था। परिजनों ने खुद गोली मारने की बात बोलकर तहरीर दी है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अनीता चौहान, सीओ पिलखुवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।