Tragic Collision on Peelibheet Road Claims Lives of Couple and Brother-in-law बाइक-कार की टक्कर में दंपति और साले की मौत, बेटा गंभीर , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTragic Collision on Peelibheet Road Claims Lives of Couple and Brother-in-law

बाइक-कार की टक्कर में दंपति और साले की मौत, बेटा गंभीर

Pilibhit News - पीलीभीत रोड पर मचखेड़ा के पास शुक्रवार को हुआ हादसामुख्य खबर : बाइक-कार की टक्कर में साले-बहनोई की मौत, मां बेटे गंभीर मुख्य खबर : बाइक-कार की टक्कर म

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 3 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
बाइक-कार की टक्कर में दंपति और साले की मौत, बेटा गंभीर

पीलीभीत रोड पर शुक्रवार मचवाखेड़ा में कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दंपति और साले की मौत हो गई। जबकि दंपति का मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। कार में सवार अन्य लोग मौका देखकर भाग गए। गांव बर्रामऊ निवासी विनोद कुमार (32) पुत्र राम कुमार की ससुराल अमरिया थाना क्षेत्र के गांव दियोरनिया में है। ससुराल में एक रिश्तेदार के यहां तीन दिन पहले शादी थी। उसी में शामिल होने के लिए विनोद अपनी पत्नी राखी और एक वर्षीय पुत्र अनमोल के साथ गया था।

शादी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शुक्रवार को विनोद अपनी पत्नी और पुत्र के साथ घर लौट रहा था। उसके साथ उसका साला सुनील कुमार (34) पुत्र कन्हईलाल भी उसके घर आ रहा था। रास्ते में मचवाखेड़ा के पास पहुंचते ही सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि विनोद और सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी ले जाया गया। जहां राखी की भी मौत हो गई। गंभीर हालत में घायल बच्चे अनमोल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर, हादसे के बाद मौके पर भी एकत्र हो गई। कार में सवार अन्य लोग मौका देखकर भाग गए और चालक को भीड़ ने पकड़ लिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। दोनों वाहन हादसे में क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर रास्ता साफ कराया। हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।