India Post Launches Gyan Post for Knowledge-Based Material Delivery ज्ञान पोस्ट के नाम से एक नए मेल उत्पाद डाक घर से शुरू, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsIndia Post Launches Gyan Post for Knowledge-Based Material Delivery

ज्ञान पोस्ट के नाम से एक नए मेल उत्पाद डाक घर से शुरू

भारतीय डाक विभाग ने 'ज्ञान पोस्ट' नामक नए मेल उत्पाद का शुभारंभ किया है। इसका उद्देश्य ज्ञान आधारित सामग्रियों का निर्बाध प्रसारण करना है। यह सेवा 1 मई को शुरू की गई, जिसमें 5 किलो तक की पुस्तकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 3 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
ज्ञान पोस्ट के नाम से एक नए मेल उत्पाद डाक घर से शुरू

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। भारतीय डाक विभाग ने ज्ञान पोस्ट के नाम से एक नए मेल उत्पाद पेश किया है। इस नए उत्पाद का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान आधारित सामग्रियों के निर्बाध प्रसारण की सुविधा प्रदान करना है। इसका शुभारंभ 1 मई को प्रधान डाकघर में डाकपाल मनोज कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि ज्ञान पोस्ट एक विश्वसनीय और कुशल सेवा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक सामाग्री के साथ पुस्तकों, साहित्यों को रियायती दरों पर भेजने के लिए उपयुक्त है। इस सेवा में अधिकतम 5 किलो तक की ही पुस्तकों को भेजा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि ज्ञान पोस्ट की दर बहुत ही न्यूनतम रखा गया है। ज्ञान पोस्ट शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान डाकघर के डाक सहायक रविशंकर राय, दीपक कुमार पटेल, संतोष कुमार, दीपक कुमार, प्रशान्त सिंह, रिमझिम कुमारी, त्रिदेव प्रियदर्शी, चंद्रशेखर कुमार, आदर्श अनिकेत, बीरबल मांझी, शंभू दत्ता सिंह, रूपेश कुमार मुंडा, बबीता सोरेन, मनोहर महतो, भारती टुडू, अंजय कुमार, संजू कुमारी,गौरव कुमार, शुभम सौरव, गंभीर करमाली, शंभू कुमार, पंकज कुमार, जयवन्त भोगता, नागेंद्र सिंह, आनंद कुमार, विवेक रंजन, रोहित कुमार, राम कुमार समेत अन्य सभी डाककर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।