290 वी रैंक प्राप्त करने वाली आयुषी चौधरी का गांव भभीसा में जोरदार स्वागत
Shamli News - यूपीएससी में 290 वी रैंक प्राप्त करने के बाद आयुषी चौधरी अपने गांव भभीसा पहुंची। ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और सम्मान दिया। आयुषी चौधरी की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उनके...

यूपीएससी में 290 सी रैंक प्राप्त करने के बाद आयुषी चौधरी अपने पैतृक गांव भभीसा पहुंची, जहां पर ग्रामीणों व नगर के लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। बेटी की बड़ी उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने जमकर सम्मान दिया। क्षेत्र के गांव भभीसा के अनुदेशक की बेटी आयुषी चौधरी ने यूपीएसी में 290 वी रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। क्षेत्र की बेटी की बड़ी उपलब्धि से खुशी का माहौल है। आयुषी चौधरी के परिजनों को बधाई देने के लिए क्षेत्र के लोगों का तांता लगा हुआ है। गांव सुन्ना के कंपोजिट विद्यालय में अध्यापक विवेक कुमार की बेटी आयुषी चौधरी ने यूपीएससी की परीक्षा में बाजी मारकर सभी को चौका दिया।
पिता विवेक ने बताया कि बेटी द्वारा यूपीएससी की परीक्षा में शानदार पोजीशन पाने की खबर के बाद खुशी का माहौल है। यूपीएससी परीक्षा पास करने बाद भभीसा निवासी की आयुषी शुक्रवार को गांव में पहुंची। हाल में घोषित यूपीएससी की परीक्षा में 290 वी रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शाम के समय आयुषी चौधरी दिल्ली से कांधला होते हुए अपने गांव पहुंची। कांधला पहुंचने पर आयुषी चौधरी व परिजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात आयुषी चौधरी अपने काफिले के साथ बुढ़ाना मार्ग से होते हुए गांव भभीसा पहुंची। जहां पर आयुषी चौधरी के सम्मान में ग्रामीणों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत, भाजपा एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह, सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंन्द्र निर्वाल, ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक, बिजेद्र मलिक सुनील पंवार, जिला पंचायत सदस्य अरविन्द पंवार, हरेंद्र प्रधान, सतवीर पंवार, यशपाल सिंह, ग्राम प्रधान हरेंद्र सहित गणमान्य लोगों ने आयुषी चौधरी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।