गैंगस्टर के दो आरोपी गिरफ्तार
Lakhimpur-khiri News - पलिया पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों अनमोल गुप्ता और सुरेश कुमार मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। दोनों आरोपी मादक पदार्थ से संबंधित विभिन्न मुकदमे में शामिल हैं। इस कार्रवाई में...

पलियाकलां। पलिया पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपियों पर विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि एसपी के निर्देशन पर की जा रही कार्रवाई के तहत गैंगस्टर एक्ट के आरोपी अनमोल गुप्ता पुत्र शिव कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला बाजार व सुरेश कुमार मौर्य पुत्र राम औतार निवासी छेदनी पुरवा को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों पर मादक पदार्थ से संबंधित विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम ने एसआई राजीव कुमार, प्रेम नारायण सरोज के अलावा हेड कांस्टेबल जय प्रकाश यादव, आरक्षी पवन कुमार, परीक्षित व अजीत यादव शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।