Thieves Strike Three Homes in Mustafabad Steal Valuables Amid Police Presence तीन घरों से नकदी समेत लाखों का माल चोरी, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsThieves Strike Three Homes in Mustafabad Steal Valuables Amid Police Presence

तीन घरों से नकदी समेत लाखों का माल चोरी

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ के मुस्तफाबाद में एक ही रात में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर लाखों का सामान चुरा लिया। चोरी की यह घटना रात 1 से 3 बजे के बीच हुई, जिसमें जेवर और नकद रकम शामिल हैं। पुलिस चौकी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 3 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
तीन घरों से नकदी समेत लाखों का माल चोरी

गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद में चोरों ने एक ही रात तीन घरों को निशाना बना लाखों का माल पार कर ले गए। जिसकी भनक तक परिजनों को नहीं लगी। तहरीर पुलिस को दी गई है। यह हाल तब है जब अभी हाल में ही मुस्तफाबाद में ही पुलिस चौकी बनी है जहां पर एक दरोगा समेत स्टॉफ भी तैनात है। चोरों ने गुरुवार की रात मुस्तफाबाद में सुनील कुमार वर्मा पुत्र इन्द्रजीत वर्मा के घर को निशाना बनाया। उनका कहना है कि चोरों ने इस घटना को रात 1 बजे से 3 बजे के बीच हुई। उनके घर से चोर जेवर, लगभग 10,000 रुपये नकद, और 5-6 जोड़ी पायल ले गए हैं।

यही नहीं चोरों ने फिर उनके चाचा रामनरेश के घर से भी पायल, विछिया और चैन समेत अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। दो घरों में चोरी करने के बाद भी उन्हें जरा सा भी भय नहीं आया। फिर चोरों ने उसके छोटे चाचा प्यारेलाल के घर को निशाना बना जेवर और लगभग 4000 रुपये नकद ले गए। इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी। मजे की बात तो यह है कि अपराधों पर प्रभावी रोंक लगाए जाने के लिए एसपी संकल्प शर्मा ने मुस्तफाबाद के कबीर आश्रम में नई पुलिस चौकी स्थापित की है। फिर भी बदमाश बेखौफ हैं। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।