सुसाइड नोट लिखकर 12वीं के छात्र ने खाया जहर, मौत
Bagpat News - - सरफाबाद के जवाहर नवोदय विद्यालय का था छात्रसुसाइड नोट लिखकर 12वीं के छात्र ने खाया जहर, मौतसुसाइड नोट लिखकर 12वीं के छात्र ने खाया जहर, मौतसुसाइ

कस्बे के विजयनगर मोहल्ले के रहने वाले 12वीं क्लास के छात्र ने सुसाइड नोट लिखने के बाद जहर खा लिया। गंभीर हालत में परिजन उसे दिल्ली के अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सुसाइड नोट में उसने स्कूल के ही छात्र पर उत्पीडन करने का आरोप लगाया है। जिससे आहत परिजनों आरोपी छात्र की गिरफतारी की मांग को लेकर शव चौराहे पर रखकर धरना शुरु कर दिया। उनका कहना है कि जब तक आरोपी छात्र गिरफतार नही होता, वे शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे। सुरक्षा के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात है। उधर, मृतक छात्र का शव रखकर दिए जा रहे धरने से खेकड़ा-काठा मार्ग अवरूद्ध बना हुआ है।
जिससे कस्बावासियों के साथ क्षेत्रवासी भी परेशान बने हुए हैं। कस्बे के विजयनगर मोहल्ला का रहने वाला छात्र सरफाबाद के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 12 में पढ़ता था। गुरुवार को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजनों ने उपचार के लिए उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया था। शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मौत का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर में परिजनों को छात्र का सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने विद्यालय के ही एक छात्र को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। कोट- मृतक छात्र का सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है। जिसमें उसने अपने सहपाठी पर शोषण का आरोप लगाया है। उसकी हैंड राइटिंग की जांच कराई जाएगी। वहीं, मृतक ने अस्पताल में भी अपने बयान दिए है। बरामद हुए सुसाइड नोट को जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जिसके बाद पता चल सकेगा कि सुसाइड नोट मृतक छात्र ने ही लिखा है या फिर किसी अन्य व्यक्ति ने। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। मृतक छात्र के अन्य सहपाठियों से भी पूछताछ की जाएगी। लाइब्रेरी संचालक के बयान दर्ज किए जाएंगे, साथ ही वहां की सीसीटीवी फुटेज ली जाएगी। एनपी सिंह, एएसपी बागपत कोट- कक्षा 12 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा एक माह पूर्व हो चुकी है। अब छात्र विद्यालय से घर जा चुके है। विद्यालय में शिक्षण कार्य के चलते समय मृतक छात्र ने शोषण की उनके कोई शिकायत नही की। दुष्यंत कुमार, प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सरफाबाद ब्लेड से हाथ की नस काटी, ट्रेन के आगे भी कूदना चाहता था छात्र छात्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह विद्यालय के छात्र के शोषण से इतना दुखी हो चुका था कि दो बार ब्लेड से हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। सफल नही होने पर ट्रेन के नीचे कटकर मौत को गले लगाने का प्रयास भी किया। लेकिन हिम्मत नही जुटा सका। इसलिए मौत को गले लगाने का आसान तरीका जहरीला पदार्थ समझा और उसे खा लिया। उसने नोट में आरोपी छात्र को ऐसी सजा दिलाए जाने की भी मांग की है कि भविष्य में कोई किसी को आत्महत्या करने को विवश ना कर सके। मृतक छात्र बनना चाहता था प्रशासनिक अधिकारी परिजनों को कहना है कि मृतक बेहद होनहार छात्र था। वह अधिकतर समय अध्ययन में ही मशगूल रहता था। उसने प्रशासनिक अधिकारी बनने का लक्ष्य बना रखा था। लेकिन आरोपी छात्र ने उसका इस कदर शोषण किया कि वह आत्महत्या करने पर विवश हो गया। पुलिस को बेसुध पडा मिला था छात्र मृतक छात्र के पिता ने तहरीर देते हुए बताया कि पुलिस ने गुरुवार की शाम फोन पर सूचना दी थी कि तुम्हारा बेटा सीएचसी पर भर्ती है। वह हमें फखरपुर रेलवे अंडरपास के नजदीक बेशुद्ध हालात में पड़ा मिला है। उसके मुंह से झाग निकल रहा है। जल्दी आ जाओ। इसके बाद मैं और अन्य परिजन सीएचसी पर पहुंचे। वहां से चिकित्सकों ने छात्र को गंभीरावस्था के चलते हॉयर सेंटर रेफर कर दिया था। वे उसे उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए थे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। -------- आरोपी ने लाइब्रेरी में भी कसा था तंज मृतक छात्र के पिता ने बताया कि स्कूल में अवकाश घोषित होने के कारण उसका पुत्र कस्बे की एक लाइब्रेरी में पढ़ने जाता था। पिछले कुछ दिनों से वह परेशान चल रहा था। उसने पुत्र से परेशानी का कारण पूछा, तो पुत्र ने छात्र द्वारा शारीरिक ओर मानसिक शोषण किए जाने की जानकारी दी। इसके बाद मैंने उसे तनाव न लेने और भविष्य में दोबारा से युवक द्वारा कोई हरकत किए जाने पर जानकारी देने के लिए कहा था। आरोप लगाया कि गत दिवस उसका बेटा लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए गया, तो आरोपी छात्र भी वहां पहुंच गया और उस पर जातिगत टिप्पनी करते हुए उसे धमकाया इसके बाद उसके पुत्र ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।