स्कूली बच्चों में वितरित किया शिक्षण सामग्री
Unnao News - बैंक ऑफ इंडिया की मवई शाखा ने शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय मवई में बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया। बैंक मैनेजर शादाब खान ने बच्चों को नोटबुक, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, पेंसिल आदि सामग्री दी और...

हिलौली। बैंक ऑफ इंडिया मवई शाखा ने शुक्रवार को स्टार बॉन्डिंग स्कीम के तहत कंपोजिट विद्यालय मवई में अध्यनरत बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान बैंक मैनेजर शादाब खान ने बच्चों के बीच नोटबुक कॉपी, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, रबड़, पेंसिल, कटर आदि सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि बैंक आफ इंडिया न केवल वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है बल्कि सामाजिक दायित्व को भी निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं बच्चे पढ़ाई में ध्यान दें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक अनिल शुक्ला, धर्मेंद्र प्रताप, मनोज, यज्ञेश, संदीप, आनंद, अजय,मनोज, दीपक, सत्येंद्र, अनुपम, पूनम, किरन, सुशील, अनुराग, राज कुमार व सुशीला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।