शिक्षक के निधन पर शोक व्यक्त
सतगावां के प्लस टू हाइ स्कूल बासोडीह में कार्यरत शिक्षक सनातन टुड्डू का असामयिक निधन हो गया। अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। उनके क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शिक्षकों और नेताओं ने शोक...

सतगावां। प्रखंड अंतर्गत राज्य संपोषित प्लस टू हाइ स्कूल बासोडीह में कार्यरत शिक्षक सनातन टुड्डू का असामयिक निधन हो गया। इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वे ग्राम बांसगाड़ी, पोस्ट गलगल, थाना चंदनकियरी, जिला बोकारो के रहने वाले थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही नेताओें,शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि सनातन टुड्डू को अचानक दिल का दौरा पड़ा। सतगावां में पत्नी दीपाली सोरेन के साथ रहते थे। इस स्थिति में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत गुरुवार को हो गई। शिक्षकों ने कहा कि सनातन टुड्डू कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थे। उनके निधन से हम लोगों को काफी क्षति हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।