सीमा पार से तस्करी रोकने को रणनीति
भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और नेपाल एपीएफ के बीच कमांडेंट स्तरीय बैठक हुई। बैठक में अवैध तस्करी, मानव तस्करी, और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की गई। दोनों देशों के अधिकारियों ने मैत्रीपूर्ण संबंधों को बनाए...

वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी तथा नेपाल एपीएफ के बीच सीमा चौकी गंडक बराज की मुख्यालय परिसर में कमांडेंट स्तरीय बैठक की गई। इस बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने मिलकर अवैध तस्करी, मानव तस्करी, शराब तस्करी, मानव व्यापार, सुरक्षा, नक्सल विरोधी, आतंकवाद, नारकोटिक्स, वन उत्पाद, वन जीव उत्पाद और अन्य निषिद्ध वस्तुओं की तस्करी को रोकने व सीमा की सुरक्षा पर चर्चा व समन्वय कायम किया। इसी क्रम में, भारत नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बने रहने हेतु आपसी सहयोग के साथ आपसी तालमेल बनाए रखने हेतु सहमति जताई गई।
इस बैठक में एसएसबी की ओर से बगहा एसएसबी 21 वीं वाहिनी के कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत, उप कमांडेंट उमा शंकर नाशना, के अलावा एसएसबी की कई अधिकारी व जवान शामिल रहे। वही नेपाल की ओर से 26 वीं वहिनी नेपाल एपीएफ के एसपी संतोष रॉय मांझी,31 वीं समवाय निरीक्षक गणेश बहादुर थापा,त्रिवेणी एपीएफ निरीक्षक बिग बहादुर गोले,सुस्ता एपीएफ निरीक्षक बम बहादुर कंवर के अलावा नेपाल एपीएफ के कई अधिकारी व जवान शामिल रहे। सभी अपने अपने विचारो को रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।