आजाद चौक पर खुले नाले पर निगम ने लगाया स्लैब
समस्तीपुर के आजाद चौक में वर्षों से खुले नाले और जर्जर सड़क की समस्या को हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से उठाया। इसके बाद नगर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाले का स्लैब बनवाया। अब इस क्षेत्र...

समस्तीपुर। शहर के अति व्यस्त इलाकों में से एक आजाद चौक भी शामिल है, यहां बीएड कॉलेज व पब्लिक स्कूल भी है। प्रतिदिन हजारों लोग इस रास्ते आवाजाही करते हैं। वर्षों से यहां खुला नाला व जर्जर सड़क परेशानी का सबब बने हुए था। आये दिन लोग खुले नाले में गिरकर घायल हो रहे थे। इससे संबंधित समस्याओं को हिंदुस्तान अखबार ने प्रमुखता से उठाया। बोले समस्तीपुर संस्करण में 12 अप्रैल को 'खुले नाले व जर्जर सड़क से लोग परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी' शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई। खबर नगर प्रशासन ने त्वरित एक्शन लेते हुए खुले नाले का स्लैब बनवाया।
नगर आयुक्त केडी प्रौज्वल ने बताया कि हिंदुस्तान अखबार के माध्यम से जैसे ही जानकारी मिली की वार्ड संख्या-33 में आजाद चौक के पास नाला खुला है और लोग उसमें गिरकर घायल हो रहे हैं तो अविलंब वहां नाले का स्लैब बना उसे ढका गया। इसको लेकर स्थानीय मो. अयूब ने कहा की हिन्दुस्तान अखबार ने मुहल्ले की परेशानियों को उठाते हुए नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष मजबूती से सवाल को रखा फलत: न सिर्फ निर्माण शुरू हुआ वरन तेजी काम को समाप्त भी कर दिया गया। दर्जनों मिस्त्री और मजदूर कुछ ही दिनों में नाले को ढंक दिये। लोगों ने हिन्दुस्तान अखबार का आभार जताते हुए कहा कि वर्षों से उनकी समस्या यथावत बनी हुई थी परंतु निदान नहीं निकल रहा है। हर रोज लोग खुले नाले में गिर रहे थे। राजेश कुमार ने बताया कि हिन्दुस्तान अखबार लगातार आम लोगों की आवाज को प्रमुखत से उठा रहा है। अब निदान भी निकलने लगा है। उम्मीद है शीघ्र शहर की अन्य समस्याओं का समाधान निकलेगा। बता दें कि शहर की सबसे व्यस्त व मुख्य सड़क में शुमार ताजपुर रोड से बीएड कॉलेज जाने वाली सड़क में आजाद चौक मोड़ आमलोगों के लिए डेंजर जोन बना हुआ था। आये दिन इस मोड़ पर दो-चार लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते थे। बीएड कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क में बाईं तरफ खुला नाला था। इसमें गिर कर लोग जख्मी होते रहते हैं। किसी के बाइक का चक्का नाला में फंस जाता है तो कभी चार चक्का गाड़ी वहां लटक जाती। बीएड कॉलेज व सेंट्रल पब्लिक स्कूल होने से इस रास्ते पर विद्यार्थियों की आवाजाही लगी रहती है। कई वाहनों की आवाजाही भी काशीपुर से आजाद चौक होकर ताजपुर रोड में होती है। इसके कारण अक्सर जाम लगा रहता है। नाला का स्लैब बन जाने से अब सड़क भी चौड़ी हो गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।