Former Panchayat Leader Shot in Head Serious Condition After Attempted Robbery बैरगनिया में पूर्व प्रमुख को कनपटी में मारी गोली, स्थिति गंभीर, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFormer Panchayat Leader Shot in Head Serious Condition After Attempted Robbery

बैरगनिया में पूर्व प्रमुख को कनपटी में मारी गोली, स्थिति गंभीर

बैरगनिया में पूर्व प्रमुख भूषण बिहारी को बदमाशों ने कनपटी में गोली मार दी। पति को लूटपाट से बचाने गई पत्नी को गोली लग गई। गंभीर स्थिति में उन्हें सीतामढ़ी अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 3 May 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
बैरगनिया में पूर्व प्रमुख को कनपटी में मारी गोली, स्थिति गंभीर

बैरगनिया में पूर्व प्रमुख को कनपटी में मारी गोली, स्थिति गंभीर - पति को लूटपाट से बचाने गयी तो पूर्व प्रमुख को मार दी गोली - पुलिस मामले की कर रही छानबीन, लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम देने की आशंका बैरगनिया, एक संवाददाता। प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह बेलगंज के पंचायत समिति सदस्य भूषण बिहारी को बदमाशो ने कनपटी में गोली मार दी है। इस आपाधापी में प्रमुख के पति भाई भूषण बिहारी भी जख्मी हो गये। आनन-फानन में पूर्व प्रमुख को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में ले जाया गया। जहां गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

सीतामढ़ी में परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉ. वरूण कुमार ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। वहीं, पूर्व प्रमुख के पति का इलाज सीएचसी में चल रहा है। जानकारी के अनुसार प्रमुख के पति भाई भूषण बिहारी बैरगनिया कस्टम कार्यालय के समीप अपनी पत्नी को रिश्तेदार के घर पर छोड़कर किसी काम से थाना गए थे। वहां से निकलकर अपनी पत्नी पूर्व प्रमुख को बाइक पर बिठाकर घर डूमरवाना गोट शहर के अस्पताल चौक होकर चिउरा मिल रोड से जा रहे थे। तभी एक परिवार के साथ हो रहे झगड़ा को देख बाइक रोककर उसे छुड़ाने चले गए। इसके बाद पुन: बाइक के पास जा रहे थे तभी कुछ बदमाश उनके पॉकेट से रुपये व मोबाइल छीनने लगे। इस बीच पत्नी बचाने आई तो बदमाशों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी। पति से रुपया मोबाइल छीनकर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और बाउंड्री फांदकर भाग निकले। जख्मी पूर्व प्रमुख व पति को सीएचसी लाया गया। जहां से महिला को सीतामढ़ी फिर अन्यत्र रेफर कर दिया गया। जबकि पति भाई भूषण बिहारी का इलाज सीएचसी में ही चल रहा है। उसने आशंका जताया है कि एक जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार से उनका कई लाख रुपया लेने को लेकर विवाद है। इसके कारण ही इस घटना को अंजाम दिलाया गया है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर वहां गिरे खून की घेराबंदी कराने के साथ ही चौकीदार को तैनात कर दिया है। तथा घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।