अमझोर इंस्पेक्टर ने थानाध्यक्षों के साथ की बैठक
डेहरी, एक संवाददाता पर नकेल कसने तथा कार्यालय के सिरस्ता को अपडेट करने संबंधी निर्देश दिए गए। साथ ही इंस्पेक्टर ने सभी थानाध्यक्षों को थाने

डेहरी, एक संवाददाता पुलिस निरीक्षक अमझोर अंचल तिलौथू कार्यालय में शनिवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन इंस्पेक्टर सोहेल अहमद के नेतृत्व में किया गया। जिसमें उपस्थित सभी थानाध्यक्ष को लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन, बालू चोरी पर रोक लगाने, शराब के धंधेबाज़ों पर नकेल कसने तथा कार्यालय के सिरस्ता को अपडेट करने संबंधी निर्देश दिए गए। साथ ही इंस्पेक्टर ने सभी थानाध्यक्षों को थाने में आने वाले लोगों से उनकी समस्या शालीनता पूर्वक पूछने और समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया। इंस्पेक्टर ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में नियमित गश्ती, वाहन चेकिंग समेत अपराध नियंत्रण को लेकर सभी कार्य करें तथा पुलिस-पब्लिक मैत्रेई संबंध को स्थापित रखें।
बैठक में तिलौथू थानाध्यक्ष विद्या भूषण, अमझोर थानाध्यक्ष श्याम कुमार, चुटिया प्रभारी बीएल रंजन, नौहट्टा थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, दिवाकर कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।