Farmers to Benefit from Bihar s Chief Minister Electric Assistance Scheme with Easy Agricultural Connections कृषि कनेक्शन को लेकर पंचायतों में लगेंगे विशेष शिविर, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsFarmers to Benefit from Bihar s Chief Minister Electric Assistance Scheme with Easy Agricultural Connections

कृषि कनेक्शन को लेकर पंचायतों में लगेंगे विशेष शिविर

बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा पटवन दर 6.74 प्रति यूनिट की गई है निर्धारित ब ब ब ब ब ब ब

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 3 May 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
कृषि कनेक्शन को लेकर पंचायतों में लगेंगे विशेष शिविर

बिक्रमगंज, निज संवाददाता। विद्युत बोर्ड किसानों को मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिवद्ध है। इसे लेकर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज द्वारा पंचायत स्तर पर कृषि कनेक्शन के लिए विशेष शिविर आयोजित किये जाएंगे। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि किसानों को पटवन कार्य के लिए कृषि कनेक्शन लेना अब और आसान हो गया है। कृषक सुविधा ऐप, विभागीय वेबसाइट व नजदीकी विद्युत कार्यालय से संपर्क कर कृषि कार्य के लिए कनेक्शन ले सकते हैं। आवेदकों को सुविधा के अनुसार प्रत्येक पंचायत में शिविर आयोजन करने का मुख्यालय द्वारा निर्णय लिया गया है।

बताया कि छह मई को घुसिया खुर्द, घुसिया कला, बभनौल, दावथ, अकोढ़ा, अरंग, अमैठी, चांदी इंग्लिश, अगरेर कला व बलिहार की पंचायत सरकार भवन में कृषि कनेक्शन के लिए शिविर लगेंगे। इसी तरह प्रत्येक पंचायतों में शिविर की तिथि घोषित कर दी गयी है। बताया शिविर विभिन्न जगहों पर 10 जून तक लगेंगे। शिविर में प्रयास रहेगा कि स्थल पर ही अधिकाधिक कनेक्शन के लिए आवेदन लिए जाएं। बताया मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा पटवन कार्य की दर 6.74 प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 6.19 प्रति यूनिट की दर से अनुदान दिया जा रहा है। कृषि कनेक्शन पर राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों को पटवन कार्य के लिए बिजली मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है। कृषकों को कृषि कार्य के लिए नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए पहचान पत्र व आवासीय पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड तथा जमीन से जुड़े कागज (खेसरा) समर्पित करना आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।