अमेरिकन कंपनी में निवेश का झांसा देकर 34.50 लाख ठगे
भोटिया पड़ाव निवासी युवक से की गई ठगी, शिकायत पर मुकदमा हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी के एक युवक से अमेरिकन कंपनी में निवेश का झांसा देकर 34 लाख से अधिक की रकम हड़प ली गई। शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भोटिया पड़ाव निवासी युवक ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते साल 3 मई को उनके व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन बिजनेस के लिए मैसेज आया था। मैसेज भेजने वाली ने अपना नाम रेशमा नायर बताया और बिजनेस के बारे में समझाया। जिसके बाद युवक को एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा और एक अमेरिकन कॉम्पनी के बारे में बताते हुए 10 हजार रुपये से काम शुरू करने को कहा गया।
युवक से कहा गया कि 20 बोली पूरी होने पर जमा राशि के साथ रिर्टन भी मिलेगा। पहली बार में दस हजार रुपये के बदले 13 हजार से अधिक मिलेंगे। जैसे-जैसे बोली आगे बढ़ेगी रिटर्न की राशि भी बढ़ने लगेगी। इस तरह का लालच देकर ठगों ने 34.50 लाख रुपये जमा करा लिए। युवक ने यह रकम आठ किस्मों में जमा की। कुछ दिनों ठगी का अहसास होने पर युवक ने पुलिस को शिकायत दी। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।