दबंग कर रहे खेत पर कब्जा, की शिकायत
Mainpuri News - भोगांव। नगला भजन मौजा सहारा निवासी संगीता पत्नी नीरज सिंह ने अपनी पुत्रियों के साथ तहसील पहुंचकर डीएम से शिकायत की।

नगला भजन मौजा सहारा निवासी संगीता पत्नी नीरज सिंह ने अपनी पुत्रियों के साथ तहसील पहुंचकर डीएम से शिकायत की। बताया कि पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। उसने एक कृषि भूमि का बैनामा कराया है जिसका अब तक तहसीलदार कोर्ट से उसके नाम दाखिल-खारिज नहीं हुआ है। गांव के कुछ रसूखदारों ने पहले कूड़ा-करकट डाला और अब ईंट डालकर स्थाई निर्माण शुरू कर दिया है। एसडीएम से शिकायत के बाद उन्होंने यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए। परंतु दबंग उसके खेत को कब्जामुक्त नहीं कर रहे हैं और निर्माण करवा रहे हैं। पुलिस से उसकी मदद नहीं हो रही है।
डीएम ने एसडीएम संध्या शर्मा को खेत की पैमाइश करवाकर अवैध कब्जा हटवाने, पुलिस को कब्जा रोकने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।