अयोध्या से लौट रही बोलेरो बिजली पोल से टकरा कर पलटी
Shravasti News - कटरा। संवाददाता कटरा-वीरपुर मार्ग पर शनिवार को सड़क हादसा हो गया। अयोध्या से

कटरा। संवाददाता कटरा-वीरपुर मार्ग पर शनिवार को सड़क हादसा हो गया। अयोध्या से लौट रही एक बोलेरो पटना कोठार के पास अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई और सड़क किनारे पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन उसमें सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। एक तेज गति से आ रही बोलेरो वीरपुर की तरफ से आ रही थी। पटना कोठार के पास अचानक बोलेरो अनियंत्रित हो गई। पहले वह रोड किनारे लगे विद्युत पोल से टकराई और उसके बाद पलट गई। बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि विद्युत पोल पूरी तरह टूट गया, जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
वाहन में कुल छह लोग सवार थे जो सभी अयोध्या से इकौना वापस लौट रहे थे। हादसे में कुछ लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना भेजा गया। नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात बहाल कराया गया तथा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।