Deoria Family Robbed of 4 Lakhs During Brother s Wedding देवरिया में भाई की शादी में गया था परिवार, चार लाख का सामान ले गए चोर, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Family Robbed of 4 Lakhs During Brother s Wedding

देवरिया में भाई की शादी में गया था परिवार, चार लाख का सामान ले गए चोर

Deoria News - देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के सुशीलापुरम में एक परिवार शादी में गया था, तभी चोरों ने घर में प्रवेश कर लाखों का सामान चुरा लिया। चोरी में पीतल के बर्तन, सोने के जेवर, लैपटॉप और एक लाख नगद शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 4 May 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
देवरिया में भाई की शादी में गया था परिवार, चार लाख का सामान ले गए चोर

सुरौली (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के सुशीलापुरम में भाई की शादी में पूरा परिवार गांव गया था और चोरों ने मौका पाकर पूरा घर खंगाल डाला। चोरों घर से पीतल का बर्तन, लैपटॉप, सोने का जेवर, कपड़ो से भरा सूटकेस समेत लाखों का सामान व एक लाख नगद सहित चार लाख का सामान उठा ले गए। रविवार की सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देख परिजनों की सूचित किया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे परिजन घर का टूटा ताला और बिखरा सामान देख अवाक रह गए। पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 पर दिया। खुखुंदू थाना क्षेत्र के नरंगा निवासी विवेक गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के देवरिया बेलडाढ़ रोड पर स्थित सुशीला पुरम कॉलोनी में घर बनवाए हैं।

विवेक के भाई अभिषेक की शादी 30 अप्रैल को थी व 2 अप्रैल को बहुभोज का कार्यक्रम था। कार्यक्रम की व्य्स्तता को देखते हुए परिजन विवेक का पूरा परिवार 25 अप्रैल को गांव चला गया। तब से पूरा परिवार गांव पर ही था। रविवार की सुबह उनके पड़ोसियों ने घर का गेट खुला हुआ देखा तो समझा परिवार के लोग अंदर सोए हैं। पड़ोसियों ने जब दरवाजा खटखटाया तो खुला देखा और वहीं टूटा ताला पड़ा मिला। वे लोग अंदर आए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत विवेक को दिया। विवेक पूरा परिवार समेत आनन-फानन में सुशीला पुरम पहुंचे। घर में पूरा सामान बिखरा देख पूरे परिजन दंग रह गए। चोर बेड में से पीतल का बर्तन कीमत करीब बीस हजार, सूटकेस से भरा कपड़ा, दो अलमारी का दरवाजा तोड़ सोने का मंगलसूत्र, झुमका समेत अन्य जेवर, विवेक के छोटे भाई को पढ़ने के लिए रखा गया लैपटॉप, एक लाख नगदी समेत घर से लगभग चार लाख का सामान उठा ले गए थे। पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना तत्काल 112 को दी। मौके पर पहुंची पीआरवी ने मौके का निरीक्षण किया और उसकी सूचना सदर कोतवाली को दी। परिजन अभी तहरीर देने की तैयारी में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।