राजकीय आईटीआई में रोजगार मेला 5 मई को
Deoria News - प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया कि 5 मई को बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला आयोजित होगा। यह मेला राजकीय आईटीआई परिसर में सुबह 10 बजे से होगा। इसमें प्रतिष्ठित निजी कंपनियाँ...

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 5 मई को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होगा। यह मेला राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः 10 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजित होगा। इसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी और योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता संबंधित पदों के अनुसार हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक एवं आईटीआई उत्तीर्ण निर्धारित की गई है।
प्रतिभागियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। रोजगार मेला पूर्णतः नि:शुल्क है। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता अथवा मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।