Anupama Spoiler Alert: उड़ेंगी अनुपमा के अफेयर की बातें, किंजल पर फिर लगेगा चोरी का आरोप
Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि फिर एक बार किंजल पर चोरी का आरोप लगेगा।

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मोहल्ले में अनुपमा के बारे में तरह-तरह की बातें उड़ने लगेंगी। अनुपमा का राघव का साथ देना उसकी बेटी ही नहीं बल्कि शाह निवास वालों और उसके मोहल्ले वालों को रास नहीं आएगा। मेकर्स ने अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है जिसमें दिखाया गया है कि मोहल्ले में एक कार्यक्रम होगा जिसमें अनुपमा और राघव को साथ देखकर बातें उड़ने लगेंगी।
उड़ेंगी अनुपमा के अफेयर की बातें
अनुपमा नोटिस करेगी कि मोहल्ले की औरतें उसकी और राघव की बातें करेंगी। वो कहेंगी कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है और ये बातें अनुपमा सुन लेगी। लोग अनुपमा और राघव को साथ में खाना लेते और बातें करते देखकर इस तरह की बातें उड़ाने लग जाएंगे। जिसके बाद अनुपमा उन्हें जवाब देने का फैसला करेगी, लेकिन इससे पहले कि वो जवाब दे पाए बीच में एक और शॉकिंग चीज हो जाएगी। फंक्शन में आई एक लड़की अपने हाथ में पकड़ा जूलरी बॉक्स खोलेगी और जोर से चिल्लाएगी कि मेरी जूलरी कहां गई।
किंजल पर फिर लगेगा चोरी का आरोप
बिना देर किए ये औरत अनुपमा की बहू किंजल पर सवाल उठ देगी और कहेगी कि तुमने मेरी जूलरी चुराई है। किंजल फौरन हड़बड़ा जाएगी। वह सोच में पड़ जाएगी कि सिचुएशन कैसे संभाले। अनुपमा जो उसके खुद के चरित्र पर लगे सवालों को लेकर चुप रही वो अब अपनी बहू पर लगे आरोपों पर फौरन जवाब देगी। औरत कहेगी कि चुपचाप मेरी जूलरी वापस कर वरना मैं पुलिस को बुलाऊंगी। इस पर अनुपमा कहेगी कि ठीक है, उसकी बहू की तलाशी होगी, लेकिन फिर बाकी सभी की भी तलाशी होगी।
अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में कहानी और क्या नए मोड़ लेगी ये जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।