Pehchan Kon Shah Rukh Khan 2005 Flop Film Rejected 3 Bollywood Biggest Heroine Tabu Sushmit Kajol Paheli shot in 47 days शाहरुख खान की वो फ्लॉप फिल्म जिसे 3 बड़ी हिरोइनों ने किया रिजेक्ट, 47 दिनों में पूरा हुआ था शूट
Hindi Newsफोटोमनोरंजनशाहरुख खान की वो फ्लॉप फिल्म जिसे 3 बड़ी हिरोइनों ने किया रिजेक्ट, 47 दिनों में पूरा हुआ था शूट

शाहरुख खान की वो फ्लॉप फिल्म जिसे 3 बड़ी हिरोइनों ने किया रिजेक्ट, 47 दिनों में पूरा हुआ था शूट

पहचान कौन में आज हम आपको शाहरुख खान की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो फ्लॉप थी। इस फिल्म को बॉलीवुड की तीन बड़ी हिरोइनों ने रिजेक्ट कर दिया था। यह फिल्म 47 दिनों में शूट हुई थी। 

Harshita PandeySun, 4 May 2025 03:28 PM
1/10

शाहरुख खान

पहचान कौन? में आज हम आपको शाहरुख खान की साल 2005 की उस फ्लॉप फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसे तीन बड़ी हिरोइनों ने रिजेक्ट कर दिया था।

2/10

डबल रोल में थे शाहरुख खान

इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आए थे। शाहरुख खान ने एक किरदार में भूत की भूमिका निभाई थी।

3/10

पहचान पाए फिल्म का नाम

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम है पहेली। शाहरुख के साथ इस फिल्म में रानी मुखर्जी नजर आई थीं।

4/10

काजोल ने रिजेक्ट कर दी थी फिल्म

आईएमडीबी के मुताबिक, ये फिल्म पहले शाहरुख खान की दोस्त काजोल को ऑफर हुई थी। यह काजोल की बॉलीवुड कमबैक फिल्म होने वाली थी। पर उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।

5/10

फिल्म से ऐश्वर्या को हटाया गया था

ऐश्वर्या राय को फिल्म के लिए साइन किया गया था। हालांकि, 'चलते-चलते' के समय हुई घटना के बाद ऐश्वर्या को फिल्म से हटा दिया गया था।

6/10

तबु ने रिजेक्ट की थी फिल्म

ऐश्वर्या की जगह मेकर्स तबु को साइन करना चाहते थे। लेकिन तबु अपने किरदार से संतुष्ट नहीं थीं। इसलिए उन्होंने फिल्म को छोड़ दिया था।

7/10

सुष्मिता सेन ने भी रिजेक्ट कर दी थी फिल्म

तबु के बाद यह फिल्म सुष्मिता सेन को ऑफर हुई थी। उन्होंने भी इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। बाद में, फिल्म में रानी मुखर्जी को कास्ट किया गया।

8/10

47 दिनों में शूट हुई थी फिल्म 

आईएमडीबी की मानें तो यह फिल्म 47 दिनों में शूट हुई थी। इस फिल्म में सुनील शेट्टी और अमिताभ बच्चन ने कैमियो किया था।

9/10

अमोल पालेकर ने डायरेक्ट की थी फिल्म

इस फिल्म को अमोल पालेकर ने डायरेक्ट किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

10/10

कितनी थी फिल्म की रेटिंग

फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.4 है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।