पानी बचाओ अभियान को लेकर की गई पदयात्रा
देवघर में पानी बचाओ अभियान समिति ने जल प्रहरी समीर अंसारी के नेतृत्व में रविवार को पदयात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा वीर कुंवर सिंह चौक से शुरू होकर टावर चौक तक पहुँची। इस दौरान लोगों को पानी बचाने और...
देवघर। पानी बचाओ अभियान समिति, गुलीपथार ( राष्ट्रीय समिति)जिला शाखा देवघर द्वारा रविवार को पानी बचाओ अभियान को लेकर जल प्रहरी समीर अंसारी के नेतृत्व में पदयात्रा की गयी। मौके पर पर्यावरण सेवी और जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार से जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित समीर अंसारी ने कहा कि पदयात्रा के तीसरे चरण में रविवार को वीर कुंवर सिंह चौक देवघर से पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। यह पदयात्रा वीर कुंवर सिंह चौक से शुरु होकर टावर चौक तक पहुंचा। इस बीच विभिन्न नारों और स्लोगनों के साथ राहगीरों को पानी बचाने के लिए जागरुक किया गया। वहीं टावर चौक पर बीके आनंद ने आम राहगीरों को प्रकृति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए जागरूक किया।
पदयात्रा के दौरान बैनर, पोस्टर, पंपलेट और विभिन्न प्रकार के प्रेरणादायक नारों से लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पदयात्रा में फौजी सुशांत,बसंत कुमार आनंद, पंकज कुमार बरनवाल, राहुल कुमार सुमन, सोनम गुड़िया सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।