रक्तदान शिविर में 48 महादानियों ने किया रक्तदान
रुड़की। देवभूमि आदर्श सोसायटी की ओर रविवार को आदर्श नगर में 14वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 48 महादानियों ने पहुंचकर रक्तदान किया।

देवभूमि आदर्श सोसायटी की ओर रविवार को आदर्श नगर में 14वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 48 महादानियों ने पहुंचकर रक्तदान किया। रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और साल में दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान करने से जहां हमारे स्वास्थ्य को लाभ मिलता है वहीं दूसरे व्यक्ति को भी जीवनदान मिलता है। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है जो सराहनीय है। सोसाइटी अध्यक्ष आदित्य तोमर ने कहा कि उनकी सोसायटी हमेशा सामाजिक कार्यों में लगी रहती है।
बताया कि उनका संकल्प है कि जब भी किसी को खून की आवश्यकता है तो उनका पूरा प्रयास रहेगा कि इसकी पूर्ति की जाए। सोसायटी संरक्षक सचिन कश्यप ने लोगों से निवेदन किया कि जब भी मौका मिले लोगों को रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर कमल भाटी,आदित्य तोमर, प्रदीप चौहान, सुभाष लोधी, सागर अग्रवाल,अमित राणा, संदीप कश्यप, तरुण कश्यप, सागर अग्रवाल, कपिल कश्यप, नमन सैनी, सोनू अग्रवाल, संजय, आशीष कश्यप, शुलभ शर्मा, नवीन, अजय, हर्ष कश्यप, मोंटू सैनी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।