‘स्थानीय समस्याओं का समय से निदान करें कार्मिक
अपर सचिव पेयजल गृह विभाग अपूर्वा पांडेय ने धौलादेवी में भ्रमण कर विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए और महिला समूहों की लीलियम पुष्प की खेती की...
अपर सचिव पेयजल गृह विभाग अपूर्वा पांडेय ने शनिवार शाम धौलादेवी में भ्रमण किया। समीक्षा बैठक कर विभिन्न विभागों की प्रगति और कार्यक्रमों की समीक्षा की। कार्मिकों को स्थानीय समस्याओं का निदान समय से करने के निर्देश दिए। अपर सचिव अपूर्वा पांडेय ने धौलादेवी ब्लॉक में केंद्रीय और राज्य स्तर के कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति व कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं, क्षेत्र का भ्रमण भी किया। ग्राम पंचायत गैराड़ मल्ला के क्षेत्र विजिट के दौरान महिला समूह की ओर से किए जा रहे लीलियम पुष्प की खेती की प्रशंसा की।
मौजूद विभागीय कार्मिकों को स्थानीय समस्याओं के ससमय निस्तारण के निर्देश दिए। जागेश्वर स्थित रीप के आउटलेट के निरीक्षण कर महिला समूहों को स्थानीय उत्पादों के विपणन को प्रोत्साहित करने व क्षेत्र की पहचान से जुड़े विशिष्ट उत्पादों को प्रमुखता से स्थान देने के निर्देश दिए। यहां विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।