This Top Actress Rape Scene Was Shot Without Her Permission Later Take Action Against Producer जब इस एक्ट्रेस को बिना बताए शूट कर लिया गया रेप सीन, प्रोड्यूसर के खिलाफ फिर लिया एक्शन
Hindi Newsफोटोमनोरंजनजब इस एक्ट्रेस को बिना बताए शूट कर लिया गया रेप सीन, प्रोड्यूसर के खिलाफ फिर लिया एक्शन

जब इस एक्ट्रेस को बिना बताए शूट कर लिया गया रेप सीन, प्रोड्यूसर के खिलाफ फिर लिया एक्शन

जब कोई भी स्टार फिल्म साइन करता है तो उसे उसके किरदार के हर सीन के बारे में बताया जाता है, लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें बिना बताए रेप सीन शूट कर लिया था।

Sushmeeta SemwalSun, 4 May 2025 04:24 PM
1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस

90 के दशक की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनको लेकर ऐसा दावा किया जाता है कि उनके परमिशन के बिना जब रेप सीन शूट हुआ था। इस फिल्म में लीड हीरो मिथुन चक्रवर्ती थे।

2/8

आयशा जुल्का

हम जिनकी बात कर रहे हैं वह हैं आयशा जुल्का। आयशा जुल्का 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और आयशा की जिस फिल्म का किस्सा हम बता रहे हैं वो है दलाल।

3/8

बॉडी डबल का किया यूज

दलाल में मिथुन और आयशा साथ में थे, सब सही चल रहा था कि तभी एक्ट्रेस को पता चला कि फिल्म के डायरेक्टर पार्थो प्रकाश ने रेप सीन के लिए उनका बॉडी डबल यूज किया है वो भी बिना उन्हें बताए।

4/8

नहीं पत था रेप सीन के बारे में

आयशा ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा था, मुझे सीन के बारे में नहीं बताया था कि वो बॉडी डबल यूज करेंगे। मुझे ट्रायल शो के लिए भी नहीं बुलाया था। एक पत्रकार ने फिर स्क्रीनिंग में फिल्म देखकर मुझे कॉल किया और पूछा कि क्या आपको इस सीक्वेंस के बारे में पता था क्योंकि हम हैरान हैं कि आपने कैसे इसे परमिशन दी। सबको पता था कि उस सीन में बॉडी डबल था।

5/8

छिपकर देखा प्रेस शो

हालांकि जब आयशा ने पूछा तो प्रोड्यूसर ने मना कर दिया। इसके बाद जब रिपोर्टर ने उनसे दोबारा पूछा तो फिर दूसरे प्रेस शो में आयशा बिना इन्विटेशन के पहुंच गईं और सीन देखकर उन्हें गुस्सा आया। उन्हें चीट महसूस हुआ।

6/8

एक्शन लिया प्रोड्यूसर के खिलाफ

इसके बाद आयशा ने फिर प्रोड्यूसर के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया और केस फाइल किया।

7/8

आयशा के करियर की शुरुआत

बता दें कि आयशा ने साल 1990 में फिल्म कुर्बान से हिंदी फिल्मों में करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ी, जो जीता वही सिकंदर, मेहरबान, वक्त हमारा है, मासूम, चाची 420 जैसी फिल्मों में काम किया है।

8/8

आयशा की फिल्में

वहीं साल 2000 से आयशा ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। फिल्मों में वह लास्ट फिल्म जीनियस में नजर आई थीं जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वह 2022-2023 में वेब शोज में काम कर चुकी हैं।