Taapsee Pannu Thriller Murder Story Haseen Dilruba 3 Confirms Rishu Rani More Thrilling Netflix Love story तापसी की हसीन दिलरुबा का तीसरा पार्ट कंफर्म, स्क्रिप्टिंग पर चल रहा काम, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTaapsee Pannu Thriller Murder Story Haseen Dilruba 3 Confirms Rishu Rani More Thrilling Netflix Love story

तापसी की हसीन दिलरुबा का तीसरा पार्ट कंफर्म, स्क्रिप्टिंग पर चल रहा काम

तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा फैंस को काफी पसंद आई थी। फिल्म के लिए एक खुशखबरी है। फैंस को अब फिल्म का तीसरा पार्ट भी देखने को मिलेगा। तीसरे पार्ट की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
तापसी की हसीन दिलरुबा का तीसरा पार्ट कंफर्म, स्क्रिप्टिंग पर चल रहा काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक शानदार हिरोइन हैं। उन्होंने अलग-अलग जॉनर में काम किया है। तापसी ने नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म हसीन दिलरुबा में एक किलर का किरदार निभाकर अपने फैंस को हरा दिया था। तापसी की क्राइम थ्रिलर फिल्म हसीन दिलरुबा फैंस को खूब पसंद आई थी। इसके बाद इस फिल्म का सीक्वल आया था। फैंस को वो सीक्वल भी बहुत पसंद आया था। हसीन दिलरुबा के फैंस के लिए खुशखबरी है। अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट की तैयारी चल रही है।

हसीन दिलरुबा का आएगा तीसरा पार्ट

मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हसीन दिलरुबा के तीसरे पार्ट की स्क्रिप्ट राइटिंग पर काम चल रहा है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने पोर्टल को बताया, "यह प्लेटफॉर्स के लिए सबसे सफल टाइटल्स में से एक है। इसलिए उद्देश्य है एक ज्यादा मजेदार, जूसी और थ्रिलिंग पार्टी 3 बनाना है।"

कैसे शुरू हुई थी पार्ट 3 की चर्चा

फिल्म के पार्ट 3 की चर्चा कब शुरू हुई जब तापसी पन्नू ने कुछ हफ्तों पहले फिर आई हसीन दिलरुबा की एक क्लिप शेयर की थी। उसके साथ कैप्शन था- "पागलपन को याद कर रही हूं। पंडित जी क्या कहते हो? इसके बाद फिल्म की डायरेक्टर कनिका ढिल्लों ने फैंस को चिढ़ाते हुए कहा, “इंतजार इतना लंबा नहीं होगा रानी जी! पंडित जी अगली किताब पर पहले से ही हैं। इस वाली में पागलपन तीन गुना होगा।”

बता दें, तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा साल 2021 में आई थी। इसके बाद साल 2024 में फिर आई हसीन दिलरुबा रिलीज हुई थी। हसीन दिलरुबा और फिर आई हसीन दिलरुबा में तापसी के साथ विक्रांत मैसी नजर आए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।