Actor Dhanush made a surprise entry in AR Rahmans live concert, sang a song from his own film एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट में एक्टर धनुष ने की सरप्राइज एंट्री, अपनी ही फिल्म का गाया गाना, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडActor Dhanush made a surprise entry in AR Rahmans live concert, sang a song from his own film

एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट में एक्टर धनुष ने की सरप्राइज एंट्री, अपनी ही फिल्म का गाया गाना

एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट में साउथ सुपरस्टार धनुष ने अचानक एंट्री कर ऑडियंस को हैरान कर दिया। इस दौरान एक्टर ने ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन के साथ लाइव परफॉरमेंस दी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट में एक्टर धनुष ने की सरप्राइज एंट्री, अपनी ही फिल्म का गाया गाना

ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान का द वंडरमेंट टूर ग्लोबल प्रीमियर के तहत नवी मुंबई में एक शानदार परफॉरमेंस दी। म्यूजिक के जादूगर एआर रहमान को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। फैंस म्यूजिशियन की लाइव परफॉरमेंस एन्जॉय ही कर रहे थे तभी फैंस को एक ऐसा सरप्राइज मिला जिसके बारे में कॉन्सर्ट देखने पहुंची ऑडियंस ने सोचा भी नहीं था।

धनुष ने की सरप्राइज एंट्री

दरअसल, बीती रात एआर रहमान ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने म्यूजिक से समा बांध रहे थे। ऑडियंस परफॉरमेंस एन्जॉय कर रही थी और तभी एक्टर धनुष ने स्टेज पर एंट्री कर सभी को हैरान कर दिया। इस दौरान एक्टर ने अपने फेवरेट म्यूजिशियन की तारीफ करते हुए कहा, “आप जो करते हैं, वह विश्वास से परे है। यह सच में बहुत अद्भुत है।” इसके जवाब में रहमान ने धनुष का आभार जताते हुए कहा, “मैं बस माइक चेक करने जा रहा हूं। मुझे लगता है कि माइक कह रहा है कि वह घबराया हुआ है। मेरी तरफ देखो।" इस पर धनुष ने कहा कि आप इसे आसानी से करते हैं सर। फिर रहमान ने फैंस से मजाक करते हुए कहा कि वो मुझ पर फोन नहीं फेंकेंगे। क्या हम गाना गाएं?” इसके बाद धनुष ने अपनी फिल्म रायन का गाना अदंगाथा असुरन जिसे रहमान ने ही कंपोज किया था। धनुष ने इस इवेंट के बाद की एक तस्वीर भी शेयर की है।

फैंस ने एन्जॉय की आइकॉनिक परफॉरमेंस

नवी मुंबई में हुए इस कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने एआर रहमान और धनुष को आइकॉनिक स्टार बताया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ये बड़ा सरप्राइज था। एक यूजर ने लिखा, दोनों को कई और शोज साथ करने चाहिए। ये वीडियोज पसंद किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।