फेसबुक पर तिरंगे का अपमान, युवक पर मुकदमा दर्ज
Badaun News - सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में विश्व हिंदू परिषद के युवा गौ रक्षा प्रमुख संजीव कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। एक युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया,...

सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में विश्व हिंदू परिषद में युवा गौ रक्षा प्रमुख अलापुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। विश्व हिंदू परिषद में युवा गौ रक्षा प्रमुख संजीव कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि अलापुर के वार्ड नंबर नौ के रहने वाले ताजिब ने अपनी फेसबुक आईडी की स्टोरी पर एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया, जिसमें एक कुत्ते की गर्दन पर राष्ट्रीय ध्वज और दूसरे कुत्ते के साथ पाकिस्तान का झंडा दिखाया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में रोष फैल गया। ताजिब से इस वीडियो को लेकर बात करने गए तो आरोपी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
संजीव कुमार ने कहा है कि आरोपी का यह कृत्य न केवल राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है, बल्कि इससे साम्प्रदायिक सौहार्द भी प्रभावित हो सकता है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।