भाजपा ने नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार है और गरीब, दलित तथा अतिपिछड़ों की सरकार बनाने का समय आ...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है। जब 15 साल पुरानी गाड़ी को चलाने की अनुमति नहीं है तो 20 साल खटारा सरकार को चलाने की अनुमति कैसे दी जा सकती है। इस सरकार में थाने से लेकर ब्लॉक तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अब इस सरकार को बदलकर गरीब, दलित और अतिपिछड़ों की सरकार बनाने का समय आ गया है। इस साल होने वाले विस चुनाव में हम अतिपिछड़ा समाज को पर्याप्त संख्या में टिकट देंगे। आप एक कदम चलिए, हम चार कदम चलेंगे। आप चार कदम तो हम 16 कदम चलेंगे।
शनिवार को मिलर हाईस्कूल में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ रैली में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो अतिपिछड़ों को मान-सम्मान दे, वैसी सरकार बनाएं। लालू राज के पहले अतिपिछड़ा समाज को शादी में घोड़ी पर चढ़ने नहीं दिया जाता था। हमारी सरकार बनी तो इतना काम करेंगे कि वह कल्पना से परे होगा। अगर काम नहीं करेंगे तो 5 साल बाद सजा दे देना। शराबबंदी के नाम पर थाना वाले ही शराब की बिक्री करवा रहे हैं। हमने इस सरकार को दो बार जीवनदान दिया। इस सरकार में अतिपिछड़ा समुदाय के नेताओं को बेहतर मंत्रालय नहीं मिला है। सरकार बताए कि अतिपिछड़ा समाज के कितने डीएम-एसपी हैं। भाजपा चुनाव तक नीतीश कुमार का चेहरा लेकर जाएगी लेकिन बाद में उनके साथ क्या करेगी, यह सबों को पता है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने आरक्षण को कोर्ट में फंसा दिया। अगर नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाता तो आरक्षण का लाभ सबों को मिलता। हमने निजी क्षेत्र और न्यायपालिका में आरक्षण के साथ ही विस क्षेत्र को आरक्षित करने की मांग की है। हमारी सरकार बनी तो विधवा पेंशन 15 सौ करेंगे। गैस सिलेंडर 500 में देंगे। माई-बहन योजना के तहत हर महिला को सालाना 30 हजार देंगे। 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे। तेजस्वी भले उम्र में कच्चा है लेकिन जुबान का पक्का है। अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द सहनी की अध्यक्षता में आयोजित इस रैली में पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, सांसद संजय यादव, मंगनीलाल मंडल, उदय नारायण चौधरी, अब्दुलबारी सिद्दिकी, जयप्रकाश नारायण यादव, अनिता देवी, आलोक मेहता, बीमा भारती, रणविजय साहू, डॉ. उर्मिला ठाकुर, शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, मंजू अग्रवाल, राजेश यादव, नवीन निषाद ने भी अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।